CBSE-CTET परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई पकड़ाया, पुलिस ने भेजा जेल...

CBSE सीटेट परीक्षा में धोखाधड़ी कर दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को फोटो मिस मैच होने पर्यवेक्षक ने पकड़ लिया.

CBSE-CTET परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई पकड़ाया, पुलिस ने भेजा जेल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। CBSE सीटेट परीक्षा में धोखाधड़ी कर दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को फोटो मिस मैच होने पर्यवेक्षक ने पकड़ लिया. जिसके बाद लोहता पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.

थानाध्यक्ष लोहता राजीव कुमार सिंह ने बताया की हरपालपुर स्थित एक निजी स्कूल में सीबीएसई CTET की परीक्षा चल रही थी. प्रथम पाली में परीक्षा देने आये एक परीक्षार्थी प्रेम प्रकाश शुक्ला निवासी ग्राम भरसाही पोस्ट सांडी रॉबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र की फोटो मिस मैच होने पर पर्यवेक्षक द्वारा छानबीन की गयी तो पता चला की परीक्षार्थी सत्यप्रकाश शुक्ला निवासी ग्राम भरसाही पोस्ट सांडी रॉबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र के स्थान पर फर्जी तरीके से प्रेम प्रकाश शुक्ला परीक्षा दे रहा है.

जिसके बाद केंद्र व्यवस्थापक चंद्रधर तिवारी की तहरीर पर आईपीसी की धारा 419 और यूपी सार्वजनिक परीक्षा अधि0 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया गया.