सिगरा स्टेडियम पहुंचे मंत्री रविंद्र जायसवाल स्मार्ट सिटी के अफसरों पर भड़के, बोले- लापरवाही से हुआ नाम को लेकर कंफ्यूजन
उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल गुरुवार को अचानक सिगरा स्थित डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे और निरीक्षण किया.
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल गुरुवार को अचानक सिगरा स्थित डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे और निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद स्मार्ट सिटी के अधिकारियों पर बिफरते हुए उन्होंने कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि स्टेडियम का बोर्ड लगाते समय उसे पर लिखा नाम चेक कर लिया जाना चाहिए था. स्मार्ट स्मार्ट सिटी के कतिपय अधिकारियों के लापरवाही के कारण स्टेडियम के नाम को लेकर लोगों में कंफ्यूजन हुआ.
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्टेडियम के मुख्य द्वार सहित चारों स्थान पर जहां भी स्टेडियम का नाम लिखा है, उसे सुधार कराते हुए तत्काल पूर्ववत सुनिश्चित कराया जाए. इस कार्य को शीघ्र प्राथमिकता पर कराए जाने पर उन्होंने विशेष जोर दिया. स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने बताया कि चूंकि बोर्ड बाहर से बनवाया गया है, इसे तत्काल ठीक करा दिया जाएगा.
बता दें, पीएम मोदी के वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के बाद स्मार्ट सिटी द्वारा गेट पर लगाए गए बोर्ड में डॉक्टर संपूर्णानंद का नाम न लिखे जाने से विपक्षी पार्टियों ने जोरदार विरोध किया था. इसको लेकर जिलाधिकारी तक को ज्ञापन सौंपा गया.