सिगरा चौराहे पर स्थित रेस्टोरेंट पर मनबढ़ों ने किया पथराव, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
वाराणसी के सिगरा चौराहे पर स्थित रेस्टोरेंट पर मनबढ़ों ने पथराव कर दो कर्मचारियों को घायल कर दिया. पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा चौराहा स्थित एक रेस्टोरेंट पर गुरुवार की देर रात मनबढ़ों ने पथराव कर दिया. नए प्रभारी निरीक्षक सिगरा राजू सिंह के चार्ज संभालते ही मनबढ़ों ने हमला किया. जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल ही गया है. गुरुवार को शहर में सीएम की मौजूदगी के कारण पुलिस तत्काल एक्टिव हो गई और टीम गठित कर दबिश की दी जाने लगी.
रेस्टोरेंट के प्रबंधक महेंद्र सिंह के अनुसार बुधवार की रात भी कुछ युवक बंद हो चुके प्रतिष्ठान को खुलवाने की जिद करने लगे, मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गए. इसके बाद रात में मुंह बांधे 12 से 15 की संख्या में आए युवकों ने रेस्टोरेंट पर पथराव किया था. पुनः गुरुवार को भी सिगरा चौराहे से 50 मीटर की दूरी पर स्थित रेस्टोरेंट पर पथराव कर शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए. सीसी कैमरे में यह पूरा वारदात कैद है. प्रबंधक महेंद्र सिंह की तहरीर पर सिगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एडीसीपी वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. रेस्टोरेंट में शराब पीने को लेकर पत्थरबाजी की गई है. तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. रेस्टोरेंट संचालक से बात करके आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की जाएगी.