एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाकर खाते से लोन कराने के बाद उड़ाए 1.20 लाख, FIR दर्ज कर जांच शुरू...

साइबर फ्रॉड ने एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाकर खाते से लोन कराने के बाद ₹ 1.20 लाख उड़ा दिए है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है.

एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाकर खाते से लोन कराने के बाद उड़ाए 1.20 लाख, FIR दर्ज कर जांच शुरू...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के जोधपुर कालोनी निवासी मुहर सिंह को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया है. साइबर फ्रॉड ने एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाकर खाते से एक लाख बीस हजार गायब कर दिया. जब पैसे कटने के संदेश मुहर सिंह को प्राप्त हुए तो उनके होश फाख्ता हो गए. पुलिस प्रकरण में मोबाइल के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है.

मुहर सिंह के मुताबिक 17 जनवरी को उन्होंने अपने खाते से अपने भाई का मोबाइल रिचार्ज किया जो गलती से किसी अन्य नम्बर पर हो गया था. अगले दिन मुहर सिंह ने गूगल एप और वोडाफोन कस्टमर से बातचीत की. थोड़ी ही देर बाद उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया और से फोन करने वाले में खुद को कस्टमर केयर का होना बताया. विश्वास में लेकर फोनकर्ता ने Anydesk एप डाउनलोड कराया.

जिसके बाद मुहर सिंह के मोबाइल पर पैसे आने और कटने के संदेश प्राप्त होने लगे. अगले दिन जब मुहर सिंह बैंक गए तो उन्हे पता चला की उनके साथ फ्राडगिरी हो चुकी है. साइबर ठग ने मुहर सिंह के खाते पर ढाई लाख रूपये का लोन पास कराके उनके खाते से ₹1 लाख 20 हजार उड़ा दिए. जब पैसे कटने लगे तो उन्होंने शेष पैसे दूसरे खाते में स्थानांतरण कर बचा लिए. पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आईपीसी की धारा 417 और 420 में प्राथमिकी दर्ज की है.