आकांक्षा दुबे प्रकरण पर सिंगर खेसारी लाल ने महिला कलाकारों को दी नसीहत, समर सिंह को लेकर कही यह बड़ी बात...

सिंगर खेसारी लाल यादव मंगलवार को अपने गाने की प्रमोशन को लेकर वाराणसी पहुंचे. उन्होंने आकांक्षा दुबे प्रकरण में खुलकर अपनी बातें रखी.

आकांक्षा दुबे प्रकरण पर सिंगर खेसारी लाल ने महिला कलाकारों को दी नसीहत, समर सिंह को लेकर कही यह बड़ी बात...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भोजपुरी कलाकर व गायक खेसारी लाल यादव ने आकांक्षा दुबे प्रकरण को लेकर वाराणसी में मंगलवार को कहा की जिन महिला कलाकारों को काम नहीं आता उनके लिए भोजपुरी इंडस्ट्री सुरक्षित नहीं है. 'जब काम आएगा' तो किसी के सामने झुकने की जरूरत नहीं है. मेहनत करके खुद को तैयार करने की जरूरत है, जब आप खुद को तैयार नहीं करेंगे तो आपको कौन तैयार करेगा?

जो गलत है उसे सजा जरूर मिलेगी

खेसारी लाल ने आकांक्षा दुबे के अभी हाल में चोट लगे हुए वायरल वीडियो पर समर सिंह के सवाल पर कहा कि मर्द होने का यह मतलब नहीं है कि आप मर्द है तो किसी पर हाथ उठाएंगे! जो महिला का सम्मान नहीं करता वे अपनी माँ का भी सम्मान नहीं करता. उन्होंने आकांक्षा दुबे को अब तक न्याय न मिलने के सवाल पर कहा कि न्याय देना कोर्ट का विषय है. हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हो सकते हैं. सजा देना और दोषी किसी को बनाना किसी के बस की बात नहीं है,  जो गलत होगा उसे सजा जरूर मिलेगी. आकांक्षा दुबे के परिवार की आर्थिक मदद कर रहा हूँ और आजीवन जब भी जरूरत होगी मैं मदद करता रहूंगा.

कलाकर हमेशा सुरक्षित है

कलाकार के सुरक्षा के सवाल पर खेसारी लाल ने कहा कि कलाकार हमेशा से सुरक्षित रहा है. कलाकार का कोई दुश्मन नहीं होता है. हम कलाकार हैं हम रोजाना कुछ न कुछ सुनते ही है, कितनों का जवाब देंगे? सुरक्षा में पहले और अब के सवाल पर खेसारी ने कहा कि बदलाव तो हुआ ही है. पहले लोग धोती-कुर्ता पहनते थें तो अब पैंट-शर्ट पहनते हैं. पहले औरतें साड़ी तो अब जिंस और टी-शर्ट पहन रही है. सरकार का अपना काम करने का तरीका है. हमारा परिवेश डेवलप हुआ है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा देने का दायित्व सरकार का है. उन्होंने योगी के यूपी को सुरक्षित बताया और कहा कि तभी तो सीएम योगी दुबारा आए और उनके काम से लोग खुश हैं. उन्होंने IPL में भोजपुरी में कमेंट्री के सवाल पर कहा कि यह खुशी की बात है, क्योंकि हिंदी, अंग्रेजी के भोजपुरी ऐसी तीसरी भाषा है जो सबसे ज्यादा बोली जा रही है.