अब ड्रेस में नजर आएंगे व्हील चेयर चालक, केशव जालान ने एसीपी दशाश्वमेध की मौजूदगी में वितरित किया ट्रैक शूट और नम्बर... 

शहर के ख्यात व्यापारी केशव जालान ने एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय की अपील पर व्हील चेयर चालकों को रविवार को ट्रैक शूट वितरित किया.

अब ड्रेस में नजर आएंगे व्हील चेयर चालक, केशव जालान ने एसीपी दशाश्वमेध की मौजूदगी में वितरित किया ट्रैक शूट और नम्बर... 

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी दर्शन करने आने वाले दिव्यांग श्रद्धालुओं को व्हीलचेयर से गंगा आरती और दर्शन करवाने वाले व्हीलचेयर चालकों को एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय और ख्यात व्यापारी केशव जालान के नेतृत्व में गोदौलिया चौराहे पर रविवार  को दो बजे ट्रैक शूट और नम्बर वितरित किया गया. जिससे आज सभी व्हीलचेयर चालक एक ही ड्रेस में दिखेंगे, साथ ही नंबर मिलने से उनकी पहचान भी आसानी से की जा सकेगी.

इस दौरान केशव जलान ने बताया कि जो विकलांग श्रद्धालु काफी संख्या में काशी आते हैं, उनको व्हील चेयर से दर्शन करवाने वाले चालकों को ट्रैक शूट वितरित किया गया है. एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने कहा की काशी भ्रमण को आने वाले पर्यटक एक बेहतर छवि लेकर साथ जाए इसके लिए दिव्यांगो के लिए ट्रैक शूट का भी वितरण किया गया है ताकि एक रंग में देखने में और पर्यटकों को पहचानने में आसानी हो.