स्केटिंग करते हुए अयोध्या रवाना हुई काशी की बेटी सोनी चौरसिया, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में होंगी शामिल...

अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह है. देश के कोने-कोने से लोग अपनी आस्था और क्षमता के मुताबिक यात्रा पर निकल रहे है.

स्केटिंग करते हुए अयोध्या रवाना हुई काशी की बेटी सोनी चौरसिया, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में होंगी शामिल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह है. देश के कोने-कोने से लोग अपनी आस्था और क्षमता के मुताबिक यात्रा पर निकल रहे है. बुधवार को कथक नृत्यांगना और स्केटर सोनी चौरसिया अयोध्या धाम के लिए काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर रवाना हुई. मेयर अशोक तिवारी ने उन्हे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

126 घंटे रोलर स्केटिंग पर कथक नृत्य करके विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली सोनी चौरसिया चार सदस्यों के साथ बदलापुर, जौनपुर, सुल्तानपुर होते हुए 228 किलोमीटर की दूरी 4 दिनों में तय करके 20 जनवरी को अयोध्या धाम पहुंचेगी. श्री राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण विश्व हिंदू परिषद की तरफ से उनके घर पहुंच कर दिया गया था. सोनी ने इस दौरान कहा कि बाबा और काशी की जनता का आशीर्वाद लेकर निकल रही हूं. उम्मीद है आप लोग भी 22 जनवरी को महाउत्सव की तरह मनाएंगे.