कल से शुरु हो रही जगन्नाथ रथयात्रा, इन रास्तों पर होगा नो व्हीकल जोन, पढ़ें रुट डायवर्जन
कल यानी 7 जुलाई से जगन्नाथ मेले की शुरुआत हो रही है. आयोजन समिति ने रथ तैयार कर पूजन की तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस प्रशासन ने भी काशी के लक्खा मेले में शुमार जगन्नाथ मेले के लिए तैयारियों में जुटा गया है. वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने आम लोगों की सुविधा के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है.7 जुलाई से 10 जुलाई रात तक प्रमुख सड़कें डायवर्ट रहेगी. ऐसे में आप घर से निकलने से पहले रुट डायवर्जन पढ़ लें...
वाराणसी, भदैनी मिरर। कल यानी 7 जुलाई से जगन्नाथ मेले की शुरुआत हो रही है. आयोजन समिति ने रथ तैयार कर पूजन की तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस प्रशासन ने भी काशी के लक्खा मेले में शुमार जगन्नाथ मेले के लिए तैयारियों में जुटा गया है. वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने आम लोगों की सुविधा के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है.7 जुलाई से 10 जुलाई रात तक प्रमुख सड़कें डायवर्ट रहेगी. ऐसे में आप घर से निकलने से पहले रुट डायवर्जन पढ़ लें...
एडीसीपी यातायात के अनुसार, शहर में बाहर से बड़े या भारीवाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा तो कुछ रूट को नो व्हीकल जोन की श्रेणी में रखा गया है. डायवर्जन व्यवस्था रोज शाम 4 बजे से आधी रात 3.00 बजे तक लागू रहेगा. भारी वाहनों ट्रक आदि के प्रवेश लिए यह रास्ता पूरे दिन प्रतिबंधित रहेगा, एंबुलेंस और शव वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे.
इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन
- महमूरगंज चौराहे से रथयात्रा की तरफ जाने वाले वाहनों को आकाशवाणी तिराहा से सिगरा की तरफ मोड़ दिया जाएगा.
सिगरा चौराहा, आकाशवाणी, नीमामाई तिराहा के समीप कार आटो, ई-रिक्शा, मोटर साइकिल, पैडल रिक्शा और वाहन पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे.
BHU भेलूपर से रथयात्रा की तरफ आने वाले वाहनों को कमच्छा से साई मंदिर की तरफ मोड़ दिया जाएगा.
आकाशवाणी से महमूरगंज के रास्ते जाएंगे.
लक्सा से रथयात्रा की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को गुरूबाग तिराहे से नीमामाई तिराहे की तरफ मोड़ा जाएगा, जो कमच्छा तिराहा होकर जाएंगे.
सिगरा से रथयात्रा की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को सिगरा चौराहे से महमूरगंज की तरफ और सोनिया पुलिस चौकी की तरफ मोड़ा जाएगा.
भारी वाहनों पर पूरी तरह रोक
- मंडुआडीह से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के लिए आकाशवाणी तिराहा से रथयात्रा चौराहे तक जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
सिगरा चौराहे से रथयात्रा तक जाने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा.
सिगरा आने के लिए मोहनसराय रोहनियां, चांदपुर, लहरतारा, धर्मशाला, इंग्लिशिया लाइन, मलदहिया होते हुए सिगरा तक आ सकते हैं.
वाहनों (ट्रक इत्यादि) को सिगरा क्षेत्र से हरहुआ होकर अथवा बाबतपुर जाना होगा। इसके लिए सिगरा, मलदहिया, चौकाघाट, ताड़ीखाना पुलिस लाइन चौराहा, भोजूबीर, गिलट बाजार, तरना, हरहुआ होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे.
जिन भारी वाहनों को मंडुआडीह तक आना है, वह नो इंट्री खुलने के बाद मोहनसराय, रोहनियां, चांदपुर मुढ़ैला होते हुए आ सकते हैं.