स्वास्थ्य विभाग ने सहयोग चिकित्सालय पर की तालेबंदी, दो बेड के अस्पताल में मिला एक महिला स्टाफ...
स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को नरिया स्थित एक अवैध अस्पताल पर भी छापा मारा. स्वास्थ्य अधिकारियों को नरिया स्थित सहयोग हास्पिटल के औचक निरीक्षण में कई गड़बड़ियां मिलीं.
वाराणसी, भदैनी मिरर। अवैध अस्पतालों के संचालन के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी लगातार जारी है. बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहे अस्पताल या तो खुद ही बंद कर दिए या फिर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में जुट गए है. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को नरिया स्थित एक अवैध अस्पताल पर भी छापा मारा. स्वास्थ्य अधिकारियों को नरिया स्थित सहयोग हास्पिटल के औचक निरीक्षण में कई गड़बड़ियां मिलीं. संचालक अस्पताल से नदारद मिला तो उसे फोन करके कार्रवाई की सूचना दी गई.
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने आज यह कार्रवाई की है. अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान वहां कोई भी योग्य डॉक्टर ही नहीं मिला. अस्पताल को बंद कराने के साथ ही संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. संदीप चौधरी ने बताया कि अवैध निजी अस्पतालों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत नरिया के सहयोग अस्पताल पर तालाबंदी कर दी गई है. औचक निरीक्षण के दौरान मात्र एक ही स्टाफ मिला. उसका नाम निशा था. निशा ने कहा कि डाॅ. टीएस उपाध्याय (BAMS) यहां पर सुबह और शाम बैठते हैं. वहीं, डाॅ. एमके सिंह काफी समय से बीमार चल रहे हैं. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में केवल 2 ही बेड पड़े थे. वहीं कुछ एलोपेथिक दवाएं और इंजेक्शन रखे थे.
CMO डॉ. चौधरी ने कहा कि सहयोग अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के ही संचालित किया जा रहा था. डॉ. चौधरी ने कहा कि डाॅ. टीएस उपाध्याय को फोन कर तत्काल प्रभाव से अस्पताल को बंद कराने के निर्देश दिये गए. उन्होंने कहा कि अस्पताल के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जा रही है.