दो दिवसीय काशी दौरे पर है पूर्व PM, सपरिवार किया बाबा का दर्शन-पूजन, प्रशासन सतर्क...
वाराणसी, भदैनी मिरर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री हरदनहल्ली डोडेगौडा देवगौड़ा (एचडी देवगौड़ा) सपत्नी बनारस दौरे पर है। शुक्रवार की शाम उन्होंने बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई। शाम में पूर्व प्रधानमंत्री पत्नी संग बाबा दरबार पहुंचे। सप्तऋषि आरती देखी और फिर विधि-विधान से बाबा का षोडशोपचार पूजन किया।
मंदिर प्रशासन की ओर उन्हें प्रसाद स्वरूप अंगवस्त्रम, रुद्राक्ष की माला भेंट की गई। इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल और मुख्यकार्यपलक अधिकारी सुनील वर्मा मौजूद रहे। दो दिनी दौरे पर पहुंचे पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने कहा कि बहुत साल बाद बाबा के दर्शन के लिए आया हूं। पूरे परिवार के साथ इस बार बाबा के दर्शन करने का मौका मिला है।
इससे पूर्व शुक्रवार की दोपहर पूर्व पीएम देवगौड़ा विस्तारा एयरलाइंस के विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां से वो स्टेट गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए। कुछ देर आराम करने के बाद बाबा दरबार पहुंचे और दर्शन-पूजन करने के बाद गेस्ट हाउस वापस लौट गए। जानकारी के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम करने के बाद शनिवार की सुबह फिर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे और दर्शन पूजन करने के बाद दोपहर बाद परिजनों संग वापस दिल्ली लौट जाएंगे।
वहीं, उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक महकमे में पहले से ही काफी सतर्कता रही। उनके एयरपोर्ट आने के बाद से ही पुलिस और प्रशासन की पूरी टीम सक्रियता के साथ लगी रही।