वाराणसी में सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग, DCP बोले- मौके से खोखा बरामद, जांच जारी

वाराणसी में हौसला बुलंद बदमाशों ने चितईपुर क्षेत्र में एक सर्राफा कारोबारी पर तीन राउंड फायरिंग झोंक दिया.

वाराणसी में सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग, DCP बोले- मौके से खोखा बरामद, जांच जारी

वाराणसी, भदैनी मिरर। आईटीआई कॉलेज (चितईपुर) के समीप घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने आभूषण व्यापारी को पीछे से फायर झोंक दिया. आभूषण व्यापारी रोज की भांति शुक्रवार रात भी बटुक भैरव दर्शन-पूजन करने जा रहे थे. सूचना मिलते ही चितईपुर थाने में हड़कंप मच गया. प्रभारी निरीक्षक चितईपुर पूरे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे है.

जानकारी के अनुसार डाफी निवासी मनोज सेठ (35) कर्मनवीर तिराहे के पास प्रिया ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है. मनोज सेठ रोज की भांति शुक्रवार की रात्रि बटुक भैरव दर्शन करने जा रहे थे. वह आईटीआई कॉलेज के समीप पहुंचे ही थे कि घात लगाए लोगों ने पीछे से फायर झोंक दिया. स्थानीय लोगों की माने तो बदमाशों ने तीन राउंड फायर किया है. बदमाशों की गोली मनोज सेठ के दाहिने हाथ को छूती हुई निकल गई है.

सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी काशी जोन पहुंचे. छानबीन के बाद बताया कि मौके से पुलिस को 1 खोखा बरामद हुआ है, जिससे फायरिंग की पुष्टि होती है. घायल ने बताया कि हमलावर हेलमेट पहने हुए थे, लुट की घटना नहीं हुई है, जिससे साफ है हमलावरों का मंशा हत्या की रही होगी. पीड़ित से तहरीर लेकर अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है.

प्रभारी निरीक्षक चितईपुर संजय मिश्र ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. घायल को अस्पताल भेजा गया है. तीन राउंड फायर की जानकारी मिल रही है. घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जांच पड़ताल जारी है.