नगर निगम वाराणसी का फेसबुक पेज बहाल, नगर आयुक्त ने जाॅच समिति का किया गठन...
नगर आयुक्त शिपू गिरि के द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुये नगर निगम से सम्बन्धित आईटी सेल टीम को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिम्मेदारी सौंपी गयी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर निगम वाराणसी का आधिकारिक फेसबुक पेज रविवार सुबह 11 बजे बहाल हो गया.वाराणसी साइबर सेल प्रभारी राजकुमार पांडेय, आरक्षी विराट सिंह, आदर्श सिंह और शिवबाबू के अथक प्रयास से वाराणसी नगर निगम के फेसबुक पेज को हैकरों के कब्जे से मुक्त कराया गया. सारे अश्लील कंटेट हटा दिए गए है और साइबर सेल इस मामले में हैकरों की तलाश में जोर शोर से जुटी, इस सम्बंध में सिगरा थाने मुकदमा भी पंजीकृत है. यह जानकारी नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने शाम 5 बजे दी.
बताया की नगर आयुक्त शिपू गिरि के द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुये नगर निगम से सम्बन्धित आईटी सेल टीम को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिम्मेदारी सौंपी गयी. नगर निगम टीम द्वारा सर्वप्रथम सुबह सिगरा थाना में एफआईआर पंजीकृत कराया गया. वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की सायबर टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही प्रारम्भ की गयी, जिसे 24 घंटे के भीतर नगर निगम, वाराणसी के आधिकारिक फेसबुक पेज को बहाल कर दिया गया. सायबर सेल टीम अब हैकर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है, जिसके विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी.
साइबर सेल टीम की कमान डी0सी0पी0 अमित कुमार ने संभाल रखी थी, जिनके कुशल मार्ग निर्देशन में व ए0डी0सीपी0 श्री सर्वानंद के कुशल नेतृत्व में कार्यवाही जारी थी. वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की सायबर सेल टीम के प्रभारी राजकुमार पाण्डेय व उनकी टीम में शमिल विराट सिंह, आदर्श आनंद सिंह, प्रदीप पाण्डेय, शिव बाबू व रवीश राय ने अहम भूमिका निभाई. नगर निगम, वाराणसी से जन संपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, आई0टी0 एक्सपर्ट अनूप वर्मा व सौरभ गुप्ता सायबर सेल टीम की मदद कर रहे थे. नगर आयुक्त शिपू गिरि स्वयं साइबर सेल में उपस्थित होकर पूरे प्रकरण की पल-पल निगरानी कर रहे थे.
वहीं दूसरी ओर नगर निगम, वाराणसी का फेसबुक हैक होेने के सम्बन्ध में नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त राजीव राय की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जाॅच समिति का गठन भी कर दिया, जो पूरे प्रकरण की जाॅच कर एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. साथ ही नगर आयुक्त ने निर्देशित किया है कि नगर निगम, वाराणसी में प्रचलित सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के सिक्योरिटी एवं सुरक्षा हेतु यूजर व पासवर्ड की आडिट भी करायी जाएगी.