वाराणसी की मॉडल ममता राय की तस्वीर लगाकर अश्लील पोस्ट करने वाले के खिलाफ FIR दर्ज, आरोप-तस्वीरों का इस्तेमाल कर मांग रहा पैसे
वाराणसी की चर्चित मॉडल ममता राय के नाम से एक बार फिर सोशल मीडिया पर आईडी क्रिएट करके अश्लील फोटो और उनके फाउंडेशन के नाम पर डोनेशन की मांग की जा रही है. इस मामले में उन्होंने भेलूपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी की चर्चित मॉडल ममता राय के नाम से एक बार फिर सोशल मीडिया पर आईडी क्रिएट करके अश्लील फोटो और उनके फाउंडेशन के नाम पर डोनेशन की मांग की जा रही है. इस मामले में उन्होंने भेलूपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. यह आईडी किरन शर्मा के नाम से बनाई गई है. बता दें, इसके पहले भी एक साथ कई आईडी उनके नाम से बनी थी, जिसको लेकर पहले भी उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.
जन शिकायत प्रकोष्ठ में दिए शिकायत पत्र में महमूरगंज निवासी मॉडल और एक्ट्रेस ममता राय ने कहा है कि किरन शर्मा नाम का व्यक्ति उनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपनी आईडी से अपलोड कर रहा है और अश्लील कमेंट्स के साथ-साथ उनके फैंस से पैसे की मांग कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने बताया कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं. वह ममता फाउंडेशन के नाम से एक संस्था भी चलाती हैं, जिसका उद्देश्य गरीब बच्चों और अंध विद्यालय के बच्चों की सहायता करना है. ममता का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से किरन शर्मा नामक कोई व्यक्ति उनकी तस्वीरें अपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड कर रहा है, साथ ही उनके साथ अश्लील और आपत्तिजनक कमेंट्स कर रहा है, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है.
ममता ने आगे में बताया कि किरन शर्मा नाम का यह व्यक्ति उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल करते हुए "जयपुर टू दिल्ली," "गोइंग टू गुजरात," "फार्म टू दिल्ली (मायापुरी) एंड जयपुर (मालवीय नगर)," "जोधपुर टू दिल्ली," "आईएम टू बैक दिल्ली," और "नैनीताल" जैसे पोस्ट कर रहा है. इसके अलावा, वह अन्य भ्रामक और अश्लील कमेंट्स के साथ भी उनकी तस्वीरों का उपयोग कर रहा है. ममता राय ने आगे बताया कि किरन शर्मा उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल करते हुए अश्लील और भद्दे कमेंट्स के साथ-साथ उनके परिचितों और फैंस से डोनेशन भी मांग रहा है. जबकि उन्होंने कभी डोनेशन नहीं मांगा और फर्जी आईडी से मांग किए जाने पर लोग उसे पैसे भी दे दिए है. जिससे उनकी इमेज खराब हो रही है. ममता ने पुलिस से एफआईआर दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.