PM के जनसंपर्क कार्यालय पहुंचकर आंदोलन करने की कोशिश में AAP कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज, अदानी को लेकर सरकार के खिलाफ किया था आंदोलन...
बिना अनुमति जुलूस और प्रदर्शन करने के आरोप में दुर्गाकुंड पुलिस चौकी प्रभारी ने अपनी ओर से आम आदमी पार्टी के 26 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद मुसीबतों में चल रहे गौतम अदानी को लेकर विपक्षी अब सड़क पर आंदोलन करने लगे है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी के करीब डेढ़ सौ नेता और कार्यकर्ताओं ने जवाहरनगर कॉलोनी स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय पहुंचकर उग्र प्रदर्शन करने की कोशिश किए, हालांकि पुलिस ने उन्हें 50 मीटर दूर ही रोक लिया. बिना अनुमति जुलूस और प्रदर्शन करने के आरोप में दुर्गाकुंड पुलिस चौकी प्रभारी ने अपनी ओर से 26 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी आनंद चौरसिया के मुताबिक मंगलवार को चेतमणी चौराहे के तरफ से आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष वाराणसी रमाशंकर पटेल के नेतृत्व में करीब डेढ़ सौ की संख्या में प्रदर्शनकारी बिना किसी बैध अनुमति के जुलूस की शक्ल में प्रधानमंत्री के जनसम्पर्क कार्यालय की तरफ सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए आ रहे थे. जिससे आम जनमानस को आवागमन में काफी समस्या हुई. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री जनसम्पर्क कार्यालय के पास स्थित रोगटा हाऊस से सटे चौराहे पर लाऊड हेलर से अवगत कराते हुए धरना प्रदर्शन और जुलूस खत्म करने को कहा गया और हवाला दिया गया की वाराणसी कमिश्नरेट में धारा सीआरपीसी की धारा 144 के प्राविधान प्रभावी है. बाबजूद इसके प्रदर्शनकारी धरनाप्रदर्शन समाप्त न करते हुए अत्यधिक आवेशीत होकर प्रधानमंत्री व सरकार विरोधी आपत्तिजनक नारेबाजी करने लगे.
प्रभारी निरीक्षक रामाकांत दूबे ने बताया की चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड की तहरीर पर आम आदमी के जिलाध्यक्ष वाराणसी रमाशंकर सिंह पटेल, प्रदेश सह प्रभारी अभिनव राय, काशी प्रान्त अध्यक्ष पवन तिवारी, रोहनिया प्रभारी पल्लवी वर्मा सहित 26 नामजद और 150 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और 286 में प्राथमिकी दर्ज की गई है.