वाराणसी: 35 लाख दो नहीं तो खा जाऊंगा तुम्हारी नौकरी... सहायक अभियोजन अधिकारी से रंगदारी की मांग

वाराणसी में PCS अफसर से रंगदारी मांगी गई है. फोन करने वाले ने धमकी दी कि भेज देना नहीं तो ऐसे केस में फंसायेंगे की करियर खराब हो जाएगी.

वाराणसी: 35 लाख दो नहीं तो खा जाऊंगा तुम्हारी नौकरी... सहायक अभियोजन अधिकारी से रंगदारी की मांग

वाराणसी,भदैनी मिरर। सहायक अभियोजन अधिकारी दीपक कुमार से राधेश्याम तिवारी नामक व्यक्ति ने 35 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है. न देने पर फर्जी मुकदमें के सहारे नौकरी से निकलवाने की धमकी मिली है. जिसके बाद पीड़ित ने कैंट थाने में सभी साक्ष्य देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है. कैंट पुलिस ने आईपीसी की धारा 386 और 506 पंजीकृत कर लिया है.

10 लाख पहले भी दे चुके है अफसर

सहायक अभियोजन अधिकारी दीपक कुमार ने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि फोन करने वाले संगठित होकर उच्च न्यायालय और अधीनस्त न्यायालयों को भ्रमित कर मुकदमा लिखवाते है और सुलहनामे के नाम पर मोटी रकम, फ्लैट वसूलते है. धमकी देने वाले ने पहले ही ₹ 10 लाख रुपए की मांग की थी. दीपक ने नौकरी बचाने और समाज के डर से पर्सनल लोन लेकर ₹10 लाख दे चुके हैं. 

खा जाऊंगा तुम्हारी नौकरी

सहायक अभियोजन अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि राधेश्याम तिवारी नामक व्यक्ति संगठित गिरोह चलाता है. वह सरकारी कर्मचारियों को टारगेट करके उन्हें फर्जी मुकदमें में फंसाने और नौकरी पर संकट का भय दिखाकर पैसे ऐंठता है. इसके गिरोह में महिलाएं भी है जो न्यायालय के समक्ष फर्जी प्रार्थना पत्र देने की अभ्यस्त है. बताया कि उन्हें भी नौकरी से निकलवाने की धमकी दी थी.