G-20 को लेकर चौकाघाट से नमो घाट तक हटवाया गया अतिक्रमण, सौंदरीकरण का भी काम जारी...

आगामी G-20 के दृष्टिगत विभिन्न विभागों के बैठक के पश्चात G-20 फर्स्ट फेज के प्रोग्राम के मद्देनजर अफसरों के निर्देश के बाद शनिवार को चौका घाट से नामों घाट तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

G-20 को लेकर चौकाघाट से नमो घाट तक हटवाया गया अतिक्रमण, सौंदरीकरण का भी काम जारी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी G-20 के दृष्टिगत विभिन्न विभागों के बैठक के पश्चात G-20 फर्स्ट फेज के प्रोग्राम के मद्देनजर अफसरों के निर्देश के बाद शनिवार को चौका घाट से नामों घाट तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. आदमपुर जोन के असिस्टेंट कमिश्नर की मौजूदगी में जहां अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाने के साथ ही जन सहभागिता के तहत व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों को जागरूक किया गया कि वह अपनी दुकानों, बिल्डिंग, पेट्रोल पंप आदि पर झालर-बत्ती के साथ ही G-20 के बैनर पोस्टर भी लगाएं. 


आदमपुर जोन असिस्टेंट कमिश्नर राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया की  जी-20 के फर्स्ट फेज की बैठकें 17 से 19 अप्रैल तक हो रही है. 16 अप्रैल तक सारे विदेशी मेहमान साइंटिस्ट, रिसर्च स्कॉलर, अम्बेसडर आ जाएंगे. जिसके तहत चौकाघाट से नमो घाट जो आदमपुर जोन में पड़ता है अभियान चलाया गया. डीएम और नगर आयुक्त के आदेशानुसार बैंक, होटल आदि दुकाने, व्यावसायिक प्रतिष्ठान से निवेदन किया गया कि लाइटिंग, झालर, जी 20 का पोस्टर लगा लें. जिससे बनारस की छवि अच्छी दिखे. विदेशी मेहमानों को हम चाहते हैं कि बनारस की छवि आगरा और लखनऊ में जो जी-20 सम्मेलन हुआ है उससे बेहतर दिखे क्योकि यह हमारे पीएम का संसदीय क्षेत्र है.