डॉन ब्रदर्स की हत्या के बाद एक्टिव मोड़ में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस, पुलिस कमिश्नर ने कोतवाली, महिला थाना और एलआईयू ऑफिस का किया निरीक्षण...

प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में हुई डॉन ब्रदर्स की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट मोड़ पर है.

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रयागराज में डॉन ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ की शनिवार रात गोली मारकर हत्या के बाद से ही पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है और धारा 144 लगा दी गई है. इसी के मद्देनजर वाराणसी में भी पुलिस अधिकारी सड़कों पर और थानों पर गस्त और चेकिंग करते दिखे वाराणसी पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन भी अलर्ट मोड पर नजर आए. ना केवल दल बल के साथ वह संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करते दिखे हैं, बल्कि उन क्षेत्रों के थानों की भी चेकिंग की और अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिया.

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन रविवार सुबह 11 बजे कोतवाली थाना, महिला थाना और LIU दफ्तर का निरीक्षण भी किया. बातचीत में वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कल रात से ही वाराणसी में पुलिस अलर्ट मोड पर है और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दी गई है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और सतर्कता बरतें और पुलिस भी सतर्कता बरत रही है. वाराणसी में पूरी तरह से शांति व्यवस्था बहाल है।