नागपंचमी पर श्रद्धालुओं की नागकूंप पर लगी भीड़, दर्शन का यह है महत्त्व...
नाग पंचमी पर्व के अवसर पर जैतपुरा स्थित नागकूप पर श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया।
वाराणसी, भदैनी मिरर। नाग पंचमी पर्व के अवसर पर जैतपुरा स्थित नागकूप पर श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया । ऐसी मान्यता है कि यहां नाग पंचमी के दिन केवल दर्शन मात्र से कालसर्प दोष की समाप्ति हो जाती है। इसके बाद व्यक्ति को पूरे जीवन कालसर्प के कारण होने वाली समस्याओं से निजात मिल जाती है।
इसी मान्यता के अनुसार नाग पंचमी पर्व के अवसर पर देश के कोने से कोने से श्रद्धालु अपने कष्टों के निवारण के यहाँ लिए आते हैं। धर्म शास्त्रों में भी इस कुएं का वर्णन किया गया है। इसकी गहराई पाताल और नागलोक तक मानी जाती है।
ऐसा कहा जाता है कि सावन के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी नाग पंचमी को हर वर्ष भगवान भोलेनाथ प्रिय सांपों के पूजन का पर्व नाग पंचमी मनाया जाता है.