शौचालयों की धनराशि गबन करने के आरोप में डीपीआरओ ने सेक्रेटरी को किया निलंबित...
ग्राम पंचायत अधिकारी विकास कुमार सिंह को जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे द्वारा शुक्रवार को जांच के बाद कार्रवाई के क्रम में निलंबित कर दिया गया।
चंदौली, भदैनी मिरर। सकलडीहा ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी विकास कुमार सिंह को जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे द्वारा शुक्रवार को जांच के बाद कार्रवाई के क्रम में निलंबित कर दिया गया। विकास सिंह के ऊपर शहाबगंज ब्लॉक में तैनाती के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों के लाभार्थियों के शौचालय की एक बड़ी धनराशि गवन करने का आरोप लगा था। विभागीय अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल की जा रही थी उसी क्रम में डीपीआरओ ने कार्रवाई की है। हालांकि फिलहाल निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारी को शहाबगंज ब्लॉक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
बताते चलें कि शहाबगंज विकासखंड क्षेत्र के बेन गांव में व्यक्तिगत शौचालय के लिए चयनित 481 लाभार्थियों में 161 लोगों के शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया। लेकिन सभी शौचालयों की धनराशि को फर्जी तरीके से निकाल लिया गया। वहीं विकास खंड क्षेत्र के दूसरे ग्राम पंचायत खरौझा गांव में 464 शौचालय लाभार्थियों के नाम से आवंटित किया गया था लेकिन मौके पर 38 शौचालयों का निर्माण नहीं किया गया। ग्रामीणों की शिकायत पर पिछले दिनों अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया था जिसके बाद एडीओ पंचायत की ओर से ग्राम पंचायत अधिकारी से आप क्या मांगा गया था।लेकिन सेक्रेटरी विकास सिंह ने अधिकारियों की बातों को भी अनसुना करते हुए आख्या देना उचित नहीं समझा।
इसके बाद जांच के क्रम में लापरवाही मिलने पर डीपीआरओ ने विकास कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है इसके साथ ही डीपीआरओ ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को नामित करते हुए 1 सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण में धांधली और सरकारी धनराशि को गबन करने के मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित किया गया है।जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।
संवाददाता कार्तिकेय पांडेय