लापरवाही पर DM सख्त: अब सुबह साढ़े 9 से शाम 5 बजे तक होगा पोस्टमार्टम, CMO ने पत्र लिखकर मांगा सहयोग...
DM strict on negligence. Now the post-mortem will be done from 9:30 in the morning to 5 in the evening. CMO wrote a letter seeking cooperation. जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए अब पोस्टमार्टम में हो रही हीलाहवाली पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया है कि हर हाल में अब सुबह साढ़े 9 से शाम 5 बजे तक पोस्टमार्टम किया जाए।
वाराणसी,भदैनी मिरर। पोस्टमार्टम को लेकर परिजनों के लंबे इंतजार की शिकायत अब जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा अब सख्त हो गये है। उन्होंने कहा है कि किसी भी दशा में पोस्टमार्टम को लेकर हिलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पुरानी परंपरा को तोड़ने हुए आदेश दिया है कि सुबह साढ़े 9 से शाम 5 बजे तक पोस्टमार्टम किया जाएगा। उन्होंने इसके साथ ही अब हर महीने की 25 तारीख को पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का मासिक ड्यूटी चार्ट तैयार कर लिया जाएगा। बता दें, अब तक दोपहर 2 बजे से पोस्टमार्टम करने की सदियों पुरानी प्रथा रही है। जिसके कारण परिजनों को शव मर्चरी में रखकर इंतजार करना पड़ता था।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि पोस्टमार्टम में किसी तरह की हीलाहवाली अब बर्दाश्त नहीं होगी। संज्ञान में ये मामला आया है कि पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की ड्यूटी पूरे महीने के लिए लगाई जाती है, मगर वे आनाकानी करते हैं, जो कतई उचित नहीं है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक ने भी स्पष्ट निर्देश दिया है कि इसका पालन सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी के आदेश के बाद से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने इसके सन्दर्भ में सभी अस्पतालों को पत्र भेजकर सूचित कर दिया है। पत्र भेजने वाले अस्पतालों की लिस्ट में मंडलीय अस्पताल के अपर निदेशक, चीफ मेडिकल सुप्रीटेंडेंट (CMS) , पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल के CMS और रामनगर स्थित LBS अस्पताल के CMS को लेटर भेजा गया है। लेटर में कहा गया है कि पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों के महीने भर का ड्यूटी चार्ट हर हाल में 25 तारीख तक उपलब्ध करवा दें। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों की पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि कोई मामला होने पर कोर्ट में सभी जानकारियां समय पर उपलब्ध हो सके। इसके लिए पोस्टमार्टम करने वाले हर डॉक्टर का नाम, पोस्ट, वरिष्ठता क्रम और मोबाइल नंबर के साथ मोहर पोस्टमार्टम हाउस में उपलब्ध कराई जाए। हर पोस्टमार्टम के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर स्पष्ट हस्ताक्षर करते हुए डॉक्टर के मोहर लगाए जाए।
CMO ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त और SP ग्रामीण को पत्र भेजकर लोकल थाने को भी इसमे सहयोग करने के लिए कहा है। ताकि पोस्टमार्टम सही समय पर शुरू कराया जा सके। जिस दिन डॉक्टर को इमरजेंसी हुई उस दिन दिन में ही पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर को ड्यूटी सौंपी जाएगी। प्रमुख अस्पतालों की ड्यूटी चार्ट तैयार कर ली गई है। जिसमे हर माह की 1 से 5 तारीख तक की पोस्टमार्टम ड्यूटी मंडलीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, 6 से 10 तारीख तक की ड्यूटी पं. दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और 11 से 15 तारीख तक का ड्यूटी चार्ट LBS के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तैयार करेंगे। 16 तारीख से महीने के अंत तक की पोस्टमार्टम ड्यूटी का चार्ट खुद मुख्य चिकित्सा अधिकारी तैयार करेंगे।