DM ने परियोजनाओं का निरीक्षण कर समय से पूरा करने का दिया निर्देश, जाने पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता को क्यों मिली चेतावनी...

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने प्रधानमंत्री (Prime Minister) प्राथमिकता वाली कई परियोजनाओं

DM ने परियोजनाओं का निरीक्षण कर समय से पूरा करने का दिया निर्देश, जाने पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता को क्यों मिली चेतावनी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बनारस शहर में प्रधानमंत्री की प्राथमिकता वाली कई परियोजनाएं चल रही हैं जिसका निरीक्षण आज जिलाधिकारी एस.राजलिंगम द्वारा किया गया.

वाराणसी कैंट से रथयात्रा होते हुए गोदौलिया तक बनने वाले रोपवे की महत्वाकांक्षी परियोजना के पिलर्स और स्टेशन के निर्माण में 30 पिलर्स बनाये जाने हैं जिनके लिए स्थान चिन्हित किए जा चुके हैं. 10 खम्भे सरकारी जमीन पर पड़ रहे तथा शेष के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु तहसील द्वारा कार्यवाही जारी है. 565 करोड़ की इस परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए जिलाधिकारी ने काशी विद्यापीठ, भारत माता मंदिर तथा रथयात्रा स्थित बीटीएस स्कूल के परिसरों का मौके पर मुआयना किया और तहसील स्तर की कार्यवाही तेज करने का निर्देश दिया. एनएचएआई  के फील्ड मैनेजर ने प्राइवेट लैंड की समस्याओं से अवगत कराया.

सिगरा स्टेडियम का रीडेवलपमेंट कार्य भी प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में है. 109.36 करोड़ की इस परियोजना का कार्य स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत प्रगति पर है. खेलो इण्डिया स्किल डेवलपमेंट का यह ड्रीम प्रोजेक्ट दिसम्बर 2023 तक पूरा होना है. जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट का माडल देखा, जिसे स्मार्ट सिटी के सीपीएम वासुदेवन ने विस्तार से बताया. जिलाधिकारी ने मल्टी परपज हाल को आल सीज़न बनाने की सम्भावना तलाशने पर जोर दिया. महमूरगंज से रथयात्रा 1100 मीटर के निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान जानकारी ली जिससे प्रोजेक्ट के आठ महीने विलम्बित होने पर पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता जितेन्द्र सिंह को कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए काम शुरू कराने का निर्देश दिया. इस मार्ग का 168.96 करोड़ के खर्च से चौड़ीकरण किया जाना है साथ ही नाली का निर्माण और सड़क व नाली के बीच के भाग को पक्का करना है. अभियंता द्वारा बताया गया कि इस मार्ग पर अभी 200 मीटर का केसी ड्रेन का कार्य किया जा रहा है.