DCP ने किया भेलूपुर थाने का निरीक्षण, रजिस्टर पर अपडेट नहीं मिला साइबर अपराध का विवरण...

थाना समाधान दिवस पर डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम ने भेलूपुर थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने साइबर अपराध से जुड़े मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

DCP ने किया भेलूपुर थाने का निरीक्षण, रजिस्टर पर अपडेट नहीं मिला साइबर अपराध का विवरण...

वाराणसी, भदैनी मिरर। डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम ने थाना दिवस पर भेलूपुर थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रभारी निरीक्षक को उन्होंने शिकायतों के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने सावन को लेकर की गई तैयारी के अलावा मंदिरों में चेन स्नैचिंग को रोकने का निर्देश दिया. इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार द्वारा प्रचलित योजनाओं महिला सशक्तिकरण, महिला हेल्प डेस्क, महिला हेल्प लाइन 1090, के कर्तव्यों से अवगत कराते हुए आम जनमानस में जागरुकता लाये जाने के लिए भी निर्देशित किया। कहा की महिला अपराधों को गंभीरता से ले और त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें.

साइबर अपराध पर किया फोकस

निरीक्षण के दौरान डीसीपी काशी जोन ने थाने का जन शिकायत रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर, साइबर हेल्प डेस्क रजिस्टर आदि अभिलेखों को चेक किया और कार्यालय में रजिस्टरों के रख रखाव तथा थाना परिसर में उच्चकोटि की साफ- सफाई, आगन्तुकों के बैठनें के लिए समुचित व्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर एवं हेड मुहर्रिर को निर्देशित किया. इस दौरान उन्होंने साइबर क्राइम पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान साइबर हेल्प डेस्क के पुलिसकर्मियों ने साइबर से जुड़े मामले का निस्तारण विवरण अपडेट नहीं पाया गया, जिसको लेकर डीसीपी ने मामलों के निस्तारण का विवरण अभिलेख में दर्ज करने के लिए सचेत किया.