DCP ने मोहर्रम को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक में बोले - नहीं होगी नई परंपरा की शुरुआत, अस्त्र-शस्त्र के प्रदर्शन से बचे...

डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने दशाश्वमेध सर्किल के थानों के पीस कमेटी की बैठक मंगलवार को की. इस दौरान उन्होंने दिशा - निर्देश से संभ्रांत लोगों को अवगत करवाया.

DCP ने मोहर्रम को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक में बोले - नहीं होगी नई परंपरा की शुरुआत, अस्त्र-शस्त्र के प्रदर्शन से बचे...

वाराणसी, भदैनी मिरर। दशाश्वमेध सर्किल के तीन थानों चौक, लक्सा और दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के ताजियादार तथा अन्य सम्भ्रान्त व्यक्तियों की मौजूदगी में लक्सा के एक होटल में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई. डीसीपी ने इस दौरान आगामी त्यौहार मोहर्रम को लेकर दिशा निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा की ताजिया जुलूस अपने पारम्परिक रूप से निर्धारित मार्ग से ही निकाले जायेंगे. किसी भी प्रकार की कोई परम्परा / जुलूस मार्ग नहीं शुरू किया जायेगा. सभी ताजिया अपने निर्धारित मानक (लम्बई-चौड़ाई) के अनुरूप ही निकाले जायेंगे. किसी भी प्रकार का कोई नया मानक नही बनायेंगे.

डीसीपी ने कहा की कांवड़ियों का रास्ता एवं जुलूस के रास्ते का अवलोकन कर लें की कही दोनों एक जगह टकरा तो नहीं रहे है, यदि ऐसा होता है तो वैकल्पिक व्यवस्था बनाएं. उन्होंने बैठक में पुलिस अफसरों को यह भी निर्देशित किया गया कि आप सभी यह भी सुनिश्चित कर ले की जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय बात न हो. उन्होंने अपील किया की करतब (अखाड़ा) में कोई क्षति न हो लोगों को चोट न लगने पाये और किसी भी प्रकार के अस्त्रों / शस्त्रों का प्रयोग न किया जाये.