चंदौली के चर्चित इस्पेक्टर को गिरफ्तार कर पेश करने का कोर्ट ने दिया आदेश, जाने वजह...

चंदौली के चर्चित इस्पेक्टर को गिरफ्तार कर पेश करने का कोर्ट ने दिया आदेश, जाने वजह...

चंदौली, भदैनी मिरर। प्रतापगढ़ जनपद के अपर सत्र एवं विशेष न्यायाधीश पास्को अधिनियम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने चंदौली के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल को पत्र लिखकर कहा कि वर्तमान में चंदौली के पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर 18 नवंबर को उनके कोर्ट में पेश किया जाए।

आपको बताते चलें कि प्रतापगढ़ जनपद में तैनाती के दौरान निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने थाना कोतवाली नगर में पास्को के मामले को विवेचना कर कोर्ट में आरोप पत्र को प्रेषित किया था। कोर्ट में साक्ष्य के लिए कई बार विवेचक उदय प्रताप सिंह को पेश होने की सूचना दी गई लेकिन इसके बावजूद वह नहीं आए। इसके बाद नोटिस जारी कर उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के लिए पत्र लिखा गया है।

वही आपको बताते चलें कि चंदौली जनपद के सैयदराजा कोतवाली क्षेत्र के मनराजपुर गांव में भी कुछ महीने पूर्व पुलिस की दबिश के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिवार जनों ने इस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह पर हत्या कर ना डालें का आरोप लगाया था। इसके बाद उधर प्रताप सिंह पूरे प्रदेश में देश में चर्चा में आए थे। और इसी क्रम में चर्चित इंस्पेक्टर का एक और मामला सामने आया है।

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय