NEET-UG परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस का UP में जबरदस्त प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए अजय राय समेत कई कार्यकर्ता
नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी के विरोध में कांग्रेस पार्टी आज पूरे यूपी में विरोझ प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में लखनऊ में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय से कूचकर विधान भवन का घेराव करने जा रहे थे, तभी अजय राय समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी के विरोध में कांग्रेस पार्टी आज पूरे यूपी में विरोझ प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में लखनऊ में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय से कूचकर विधान भवन का घेराव करने जा रहे थे, तभी अजय राय समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
अजय राय ने आरोप लगाया कि परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ी हुई और अनुचित साधनों का प्रयोग किया गया. भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात व हरियाणा में नीट परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले कई आरोपितों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिससे पूरी परीक्षा ही आशंका से घिर गई है. भाजपा शासित राज्यों में युवओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। आये दिन पर्चा लीक होने की घटनाएं हो रही हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि "हर ज़ोर जुल्म की टक्कर में, संघर्ष हमारा नारा है !" NEET और UGC-NET पेपर लीक के विरोध में, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन हुआ है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने लखनऊ में जोरदार धरना दिया और गिरफ्तारी दी. भाजपा सरकार में आये दिन हो रहे पेपरलीक ने पूरी शिक्षा व्यवस्था को ही ध्वस्त कर दिया है. भारत के 33 लाख छात्रों के भविष्य के सम्मान में हम कांग्रेसजन मैदान में है.
वहीं नीट परीक्षा में धांधली को लेकर कानपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही एबीवीपी कार्यकर्ता ने जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका.