विधायक नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में बिंदुमाधव वार्ड में निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली, कहा जिले को नंबर एक पर लाना है...
शहर दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में बिंदुमाधव वार्ड में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई. उन्होंने कहा स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले को नंबर एक पर लाना है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। दक्षिणी विधानसभा के बिंदु माधव वार्ड में विधायक नीलकण्ठ तिवारी के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा शुक्रवार को स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान रैली में शामिल नगर निगम के कामर्चारियों व अधिकारियों ने आमजन से शहर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने के प्रति जागरुक किया।
इस दौरान विधायक नीलकण्ठ तिवारी में बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश के मुखिया योगीआदित्यनाथ के निर्देशन में काशी को स्वच्छता 1 नम्बर पर लाने के उद्देश्य से यह स्वच्छता जागरूकता अभियान नगर निगम के सभी वार्डों में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज बिंदुमाधव वार्ड में अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया है।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत पूरे शहर में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया था। इसके बाद अब स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम को लेकर भी बीजेपी के कार्यकर्ता, पार्षद सजग हैं और यह अभियान चला रहे हैं।
रैली में मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पांडे, स्थानीय पार्षद कनक लता मिश्रा, डॉ राजेंद्र प्रसाद, विभूति नारायण मिश्रा, रोशन सेठ, राकेश सैनी, अर्जुन कपूर, सीता घिमिरे, श्यामू यादव आदि उपस्थित थे।