BHU: प्रोफेसर ओमशंकर और पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर पहुंचे होल्कर भवन, नियुक्तियों और प्रमोशन में गड़बड़ी का लगाया आरोप
काशी हिंदू विश्वविद्यालय कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर ओमशंकर और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर कुलपति से मिलने होलकर भवन पहुंचे. जहां पर बीएचयू प्रशासन से काफी देर तक बहस होती रही. जैसे हैं बीएचयू प्रशासन को प्रोफेसर डॉक्टर ओम शंकर सिंह का होलकर भवन पहुंचने की सूचना मिली वहां पर सैकड़ो की संख्या में सुरक्षाकर्मी लगा दिए गए.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर ओमशंकर और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर कुलपति से मिलने होलकर भवन पहुंचे. जहां पर बीएचयू प्रशासन से काफी देर तक बहस होती रही. जैसे हैं बीएचयू प्रशासन को प्रोफेसर डॉक्टर ओम शंकर सिंह का होलकर भवन पहुंचने की सूचना मिली वहां पर सैकड़ो की संख्या में सुरक्षाकर्मी लगा दिए गए. हालांकि प्रोफेसर ओमशंकर और पूर्व आईपीएस कुलपति से मिलने की मांग पर अड़े रहे मगर वह नहीं मिले. बाद में चीफ प्रॉक्टर ने ज्ञापन की कॉपी कुलपति आवास से रिसीव करवाकर दिया तब दोनों वापस लौट.
दरअसल, आईएमएस के विभागों में नियुक्तियों और प्रमोशन प्रारंभ होने से पूर्व ओम शंकर को पद से हटा दिया गया था. जिसका ओम शंकर विरोध कर रहे हैं और 2 दिन पूर्व (बुधवार) को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया था. जिस पर बीएचयू प्रशासन और कुलपति द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. जिससे क्षुब्ध होकर आज प्रोफेसर डॉक्टर ओम शंकर सिंह और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर होलकर भवन पहुंचे.
नियुक्तियों में धांधली का लगाया आरोप
बातचीत के दौरान आईएमएस बीएचयू के हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर ओमशंकर ने आईएमएस के विभागों में हो रही नियुक्तियों और प्रमोशन पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ हम पुनः विरोध करने की बात कही. उनका कहना है कि बिना कार्य परिषद की स्वीकृति के कुलपति अपने कार्यकाल में जो भी नियुक्तियां कर रहे हैं, वह नियमों के विपरीत हैं.
HOD पद से हटाए गए थे प्रोफेसर
हृदय रोग विभाग में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रोफेसर ओमशंकर ने कहा कि जहां तक हृदय रोग विभाग अध्यक्ष पद से हटाने का सवाल है तो 24 मई, 2024 को आईएमएस बीएचयू प्रशासन ने उन्हें पद से हटाया था, जिसमें विभाग में मौजूद न रहने का हवाला दिया गया था, जबकि सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में बेड बढ़ाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर वह विभाग में अनशन चल रहा था और तो और बीएचयू प्रशासन ने ही सीसीटीवी कैमरा लगवाने के साथ ही सुरक्षाकर्मियों को भी विभाग में बिठाया था, जिससे कि अनशन के बारे में सही जानकारी मिल सके.
55 दिन और बढ़ाया जाये कार्यकाल
इसके बाद बीएचयू प्रशासन ने फिर मुझे 18 जुलाई 2024 को दोबारा नियुक्त कर दिया है. अब सवाल यह है कि अगर मैं गलत था तो मुझे दोबारा बीएचयू प्रशासन ने क्यों नियुक्त किया. ऐसे में नियमानुसार 55 दिन मेरा कार्यकाल और होना चाहिए. इसके लिए मैंने एक पत्र भी बीएचयू प्रशासन को लिख दिया है.
राष्ट्रपति को भेजेंगे शिकायत पत्र
पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार प्रोफेसर ओम शंकर के साथ होलकर भवन पहुंचे. बीएचयू में की जा रही नियुक्तियों, पेड़ कटाई का मुद्दा सहित ओम शंकर को पद से हटाने को लेकर राष्ट्रपति को शिकायत भेजने की बात कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह काफी गंभीर मुद्दा है और डॉक्टर ओम शंकर इस विश्वविद्यालय के लिए समर्पित है और इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो हम पुनः काशी हिंदू विश्वविद्यालय पहुंचेंगे और हम आज ओम शंकर का समर्थन करते हैं.