BHU: पिडियाट्रीक में जूनियर चिकित्सक से मारपीट करने के मामले में दो के खिलाफ FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस...

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल में पेट्रियाट्रिक विभाग के चिकित्सक से मारपीट करने और शर्ट फाड़ने के आरोप में दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

BHU: पिडियाट्रीक में जूनियर चिकित्सक से मारपीट करने के मामले में दो के खिलाफ FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के बाल रोग विभाग (Pediatric) में चिकित्सक के साथ मारपीट करने और शर्ट फाड़ने के आरोप में रामकटारी, पोस्ट बेलवा बदलापुर जौनपुर निवासी संजय भारती और सत्यप्रकाश के खिलाफ सर सुंदरलाल अस्पताल के सहायक सुरक्षाधिकारी चंद्रबली सिंह की तहरीर पर लंका पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. लंका पुलिस के दरोगा आदित्य कुमार राय पूरे प्रकरण की जांच कर रहे है. 

सैंपल निकालने को लेकर हुआ विवाद

सहायक सुरक्षाधिकारी चंद्रबली सिंह द्वारा पुलिस को दिए तहरीर के मुताबिक सोमवार की दोपहर करीब 2:45 बजे पिडियाट्रीक मेडिसीन वार्ड में संजय भारती अपने 3 माह के बच्चे उद्धम को दिखाने आए थे. मरीज के परिजन संजय भारती व सत्यप्रकाश द्वारा सैंपल निकालने को लेकर जूनियर रेजिडेंट डा. मोहित रजक से कहा सुनी हुई. नौबत यहाँ तक पहुँची कि डा. मोहित रजक से मारपीट करते हुए शर्ट फाड़ दिया. जिसकी सूचना पाकर मौके पर चौकी इंचार्ज बीएचयू पहुंचे दोनों परिजन को अपने साथ थाने ले गए.

 लंका प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि सहायक सुरक्षाधिकारी की तहरीर पर आईपीसी की धारा 323, 504, 427 के अलावा उत्तर प्रदेश चिकित्सा परिचर्या सेवा कर्मी और चिकित्सा परिचर्या सेवा संस्था अधिनियम 2013 की धारा 3A और 4 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.