BHU: ABVP के छात्र भी उतरे फीस वृद्धि के विरोध में, छात्र अधिष्ठाता के कार्यालय का किया घेराव...
बीएचयू प्रशासन द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस एवं छात्रावास की फीस में की जा रही बढ़ोतरी विरोध में शनिवार को एबीवीपी के छात्रों ने अधिष्ठाता कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया।
वाराणसी,भदैनी मिरर। बीएचयू प्रशासन द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस एवं छात्रावास की फीस में की जा रही बढ़ोतरी विरोध में शनिवार को एबीवीपी के छात्रों ने अधिष्ठाता कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने कार्यकर्ताओं को मनाने का प्रयास किया परंतु वह नहीं माने और अपनी मांग पर अड़े रहे।
इस दौरान परिषद के बीएचयू इकाई के इकाई मंत्री पुनीत मिश्र ने कहा की काशी हिन्दू विश्वविद्यालय विश्व के सबसे बड़े आवासीय परिसरों में से एक है।यह विश्वविद्यालय पिछले कई दशकों से भारत के प्रत्येक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए किफायती एवं सुलभ शिक्षा का केंद्र रहा है।काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी समाज के हर क्षेत्र से आते हैं एवं कमज़ोर आय वर्ग से आने के बावजूद यहां की किफायती एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा ग्रहण कर राष्ट्र की प्रगति में अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं। परंतु वर्तमान समय में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कृषि विज्ञान संस्थान में ₹5000 से ज्यादा तक की शुल्क वृद्धि कर दी गई है, इसी के साथ विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों के शुल्क में 50% तक की वृद्धि की गई है। यह निर्णय पूर्ण रूप से छात्र विरोधी है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शुल्क वृद्धि के इस निर्णय की कड़े शब्दों में विरोध करती है। हम छात्रों ने शांतिपूर्ण माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन से फीस वृद्धि वापस लेने की मांग की थी परंतु कोई सकारात्मक निर्णय ना होने की स्थिति में आज अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करना पड़ रहा है। अगर आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा फीस वृद्धि पर पुनर्विचार नहीं करता है तब यह आंदोलन और तेज होगा जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।