BHU में अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन, के छात्रों ने जाना साइबर फ्रॉड और स्कैम से बचने के तरीके
अटल इन्क्यूबेशन सेंटर बीचयू और साइबर सिक्योरिटी स्टार्टअप विजिएम सिक्योरिटी के तत्वावधान में मंगलवार को अटल इन्क्यूबेशन सेंटर में साइबर फ्रॉड और स्कैम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। अटल इन्क्यूबेशन सेंटर बीचयू और साइबर सिक्योरिटी स्टार्टअप विजिएम सिक्योरिटी के तत्वावधान में मंगलवार को अटल इन्क्यूबेशन सेंटर में साइबर फ्रॉड और स्कैम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट को साइबर फ्रॉड और स्कैम से कैसे बचें और दूसरे को भी बचाये जैसे विषयों की जानकारी दी गई.
छात्रों को बताया गया कि न्यूड वीडियो कॉल, फेक ट्रेडिंग एप्प, एआई वौइस् क्लोन, सोशल मीडिया हैकिंग कैसे होती है. विजिएम सिक्योरिटी के फाउंडर और पेशे से एथिकल हैकर और फोरेंसिक एक्सपर्ट ने बताया कि अगर किसी के साथ साइबर अपराध होता है तो घबराने की जरूरत नही है, थोड़ी सी मेहनत और लगन से कैसे उस पैसे को आसानी से रिकवर किया जा सकता है.
मृत्युंजय ने छात्रों को काफी नई-नई तकनीक और स्कैम के तरीकों को उनसे बचने का उपाय भी बताया. विजिएम सिक्योरिटी एक सायबर सिक्योरिटी स्टार्टअप कंपनी है जो अटल इन्क्यूबेशन सेंटर में इंक्यूबेटेड है और इसे उत्तर प्रदेश स्टार्टअप पॉलिसी के तहत फण्ड सपोर्ट भी मिला है.