सिल्वर लाइन मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का कृषि मंत्री ने किया उद्घाटन, बोले निदेशक प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत सशक्त भारत के नारे को हकीकत में उतारने का होगा प्रयास
एनएच 2 हाईवे स्थित टोल प्लाजा के पास सिल्वर लाइन मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का सोमवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुभारंभ किया।
वाराणसी,भदैनी मिरर। एनएच 2 हाईवे स्थित टोल प्लाजा के पास सिल्वर लाइन मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का सोमवार को शुभारंभ किया गया। हास्पिटल का उद्घाटन सूर्य प्रताप शाही कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया। इस दौरान कृषि मंत्री ने हास्पिटल प्रबंधन को व्यवसाय के साथ साथ समाजिक जिम्मेदारी के रुप में आगे बढ़ने का बोध कराया एवं महामना की बगिया से निकले उनके मानस पुत्र भूतपूर्व विधान परिषद सदस्य केदारनाथ सिंह एव प्रबंधक डा. प्रज्ञा सिंह को इस प्रारभ के लिए शुभकनाएं दी।
इसके साथ ही डा. केदारनाथ सिंह ने कहा कि हास्पिटल का उद्देश्य वाराणसी समेत पूर्वांचल एवं बिहार के गरीब मरीजों को व्यवसायिकता से उपर उठ कर मानवीयता के सिद्धांत को अपनाते प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत सशक्त भारत के नारे को हकीकत में उतारने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी ।
हॉस्पिटल की प्रबंधक डा प्रज्ञा सिंह ने कहा की सिल्वर लाईन हॉस्पिटल वाराणसी समेत उप्र एवं पूर्वी भारत में अत्याधुनिक स्वास्थ सेवाओ को एक छत के नीचे न्यूनतम शुल्क में बेहतरीन इलाज के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य रुप से रवींद्र जायसवाल स्टाम्प न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री, सीमा द्विवेदी राज्य सभा सदस्य, दयाशंकर मिश्र दयालु आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, उत्तर प्रदेश सरकार, राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार संजीव गौड़ राज्य मंत्री समाज कल्याण उत्तर प्रदेश सरकार,पूर्व शिक्षक विधान परिषद सदस्य चेतनारायण सिंह ,सुरेन्द नारायण सिंह पूर्व विधायक रोहनिया उपस्थित रहे।