सहारा इंडिया का भुगतान न होने से खफा अभिकर्ताओं ने मंडल कार्यालय पर दिया धरना, सौंपा 4 सूत्रीय ज्ञापन...
सहारा इंडिया द्वारा भुगतान न किए जाने से नाराज जमाकर्ताओं संग कार्यकर्ताओं ने मंडल कार्यालय पर प्रदर्शन किया. अपने चार सूत्रीय मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने कहा कि कंपनी के उच्चाधिकारियों की वजह से हमें हर रोज बेइज्जत होना पड़ रहा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पिछले लंबे समय से भुगतान न होने से सहारा इंडिया के कार्यकर्ताओं और जमाकर्ताओं ने हरिश्चंद्र घाट के मोड़ पर स्थित वाराणसी मंडल कार्यालय पर भी हल्ला बोल दिया है। मंगलवार की सुबह से जुटे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शाम 5 बजे तक जमकर नारेबाजी की। 4 सूत्रीय मांग को लेकर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कहा की भुगतान न होने से जमाकर्ता हर रोज कार्यकर्ताओं को बेइज्जत कर रहे है।
प्रबंधन कार्यकर्ताओं की सुध नहीं ले रहा है। एक-एक पैसा बचाकर जमाकर्ता अपने भविष्य के लिए पैसे जमा किए थे लेकिन अब उन्हें उनकी जरूरत पर भुगतान नहीं हुआ है।
झूठ बोलना बंद करे मंडल कार्यालय
मंडल कार्यालय पर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जय कुमार जैसल, मोहम्मद मोबिन, कुश कुमार, चंद्रशेखर ओझा, बृजेश कुमार और आसीम कर्मकार ने बताया की सहारा इंडिया अपने विभिन्न योजनाओं में जनता के पैसे निवेश करवाया है। सर्वोच्च न्यायालय ने सहारा के रियल स्टेट और हाउसिंग फाइनेंस की दो कंपनियां के संचालन पर रोक लगायी है। जबकि दिल्ली उच्च न्यायालय
ने 'सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड', 'हमारा इंडिया', 'सहारियन मल्टीपरपज सोसायटी लिमिटेड' के लिए निर्देशित किया है कि कंपनी जनता से तब तक पैसे जमा न करवाये तब तक पुराने भुगतान पूर्ण न हो जाय। बावजूद इसके मण्डल कार्यालय जनता से उनके पैसे जमा कराते जा रहा है और पुराने जमाकर्ताओं का भुगतान पिछले तीन वर्षों से रोक रखा है।
जिसके कारण कंपनी के अभिकर्ता प्रत्येक दिन जमाकर्ताओं के कोपभाजन का शिकार हो रहे हैं।
इस संबंध में मण्डल/रीजनल/सेक्टर कार्यालय के अधिकारियों से वार्ता करते हैं तो पिछले तीन वर्षों में टाल-मटोल के अलावा कुछ नहीं मिला। अब हालात यह है कि अधिकारी न तो कोई आश्वासन देते है और नही यह बता पाने में सक्षम है कि जर्माकर्ताओं का भुगतान कब करेंगे। अब उल्टे अभिकर्ताओं को
प्रताड़ित भी किया जाने लगा है।
आंदोलनरत अभिकर्ताओं का मंडल प्रमुख ने लिया ज्ञापन
लगातार शाम 5 बजे तक चले अभिकर्ताओं के आंदोलन की सूचना पर इंस्पेक्टर भेलूपुर रामाकांत दुबे पहुंचे। अभिकर्ताओं से वार्ता के बाद उन्होंने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। जानकारी होने पर अभिकर्ताओं के पास मंडल प्रमुख कार्तिकेय भार्गव आए और वार्ता की। आंदोलनरत अभिकर्ताओं का ज्ञापन लेने के बाद कुछ प्रमुख लोगों को बुधवार को अपने कार्यालय पर बुलाया है। उनके आश्वासन पर अभिकर्ता अपना आंदोलन समाप्त किए।
अभिकर्ताओं की यह मांग है कि -
- यह है कि एम.आई.एस. का भुगतान तत्काल किया जाय।
- यह है कि सहारा इंडिया के तीनों कंपनी (सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड/सहारियन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसायटी लिमिटेड/हमारा इंडिया कोऑपरेटिव लिमिटेड) द्वारा लम्बित भुगतानों को तत्काल किया जाय।
- यह है कि समस्त कार्यकर्ताओं के बकाया कमीशन का भुगतान तत्काल किया जाय।
- यह है कि हेल्थुरियम वर्चुअल करेंसी योजना अंतर्गत कार्यकर्ताओं द्वारा जमा कराये गये पैसे का तत्काल भुगतान किया जाय।