भेलूपुर के 1.40 करोड़ डकैती प्रकरण में आरोपित 7 घंटे है पुलिस कस्टडी रिमांड पर, 27 को कोर्ट में भी होगी सुनवाई...

भेलूपुर के डकैती प्रकरण में एक आरोपित की पुलिस कस्टडी रिमांड मिल गई है. सात घंटे में पुलिस सच्चाई उगलवाने का प्रयास करेगी।

भेलूपुर के 1.40 करोड़ डकैती प्रकरण में आरोपित 7 घंटे है पुलिस कस्टडी रिमांड पर, 27 को कोर्ट में भी होगी सुनवाई...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर के बैजनत्था इलाके में बीते दिनों एक कंपनी के कर्मचारी से 1.40 करोड़ रुपए के डकैती प्रकरण में एक आरोपित शिवपुर के नवलपुर निवासी सच्चिदानंद राय उर्फ मंटू आज शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर है. यह रिमांड सिविल जज (जूनियर डिवीजन / फास्ट ट्रैक-प्रथम) निधि सागर की अदालत ने मंजूर की है. इसके लिए प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर राजेश कुमार सिंह ने अर्जी दी थी. इस मामले में 94 लाख रुपए लावारिश कार से बरामद हुआ था. अदालत में अभियोजन की ओर से सहायक अभियोजन अधिकारी मनोज कुमार मिश्र व अंकेश राम त्रिवेदी ने पक्ष रखा।

वहीं, इस प्रकरण में मुख्य आरोपी सारनाथ निवासी अजीत मिश्रा के अधिवक्ता विवेक शंकर तिवारी की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत पर  27 जून को कोर्ट में सुनवाई होगी. पुलिस ने पिछले दिनों आरोपित अजीत मिश्रा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कराया था. अबतक वह गिरफ्तार नहीं हो सका है. इस मामले में भेलपुर थाने में मुख्य आरोपित अजीत मिश्र, सच्चिदानंद राय उर्फ मंटू समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं इस प्रकरण में संलिप्तता मिलने पर
तत्कालीन थाना प्रभारी रामकांत दुबे समेत सात पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जा चुका है.