मंडलायुक्त सभागार में वाराणसी मण्डल के विकास कार्यों की हुई समीक्षा बैठक, अफसरों को दिए गए निर्देश...

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने वाराणसी मण्डल के विकास कार्यों की मंडलायुक्त सभागार में समीक्षा बैठक की.

मंडलायुक्त सभागार में वाराणसी मण्डल के विकास कार्यों की हुई समीक्षा बैठक, अफसरों को दिए गए निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने वाराणसी मण्डल के विकास कार्यों की मंडलायुक्त सभागार में समीक्षा बैठक की. बैठक में वाराणसी के अलावा चंदौली, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर जनपदों के ज़िलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया की जनपदों में हेल्थ वेलनेस सेंटर को क्रियाशील किया जाना सुनिश्चित किया जाए. टेलीकंसल्टेशन के संदर्भ में यह निर्देशित किया की जनपदों में प्रभारी नामित किए जाएँ तथा उक्त स्तर से सी.एच.ओ. एवं सेंटर कि मॉनिटरिंग का कार्य किया जाए. डॉक्टरों को रूस्टर के आधार पर टेलीकंसल्टेशन एवं मापदंडों के आधार पर सेवामूल्यांकन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया.राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम संबंधित समस्त गाड़ियों की जाँच कराए जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया.

मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को मंडलायुक्त ने निर्देशित किया की जनपदों में दवाइयों के समुचित स्टॉक की उपलब्धता देख ली जाए तथा प्रोफ़ॉर्मा के आधार पर आवश्यक दवाइयों का स्टॉक रखा जाए. जननी सुरक्षा योजना के संदर्भ में यह निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष कार्योयोजना के तहत कार्य किया जाए.

ज़िलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी चंदौली को यह निर्देशित किया गया कि एनडीडीबी रामनगर में नवनिर्मित बायोगैस प्लांट में आवश्यक गोबर के क्रय हेतु जनपद चंदौली के किसानों को भी जोड़ा जाए. हैंडपंप एवं बोरवेल आदि में क्लोरीन टेबलेट डलवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया. ज़िलाधिकारियों को यह निर्देशित किया गया की रिकॉर्ड्स एवं खतौनी के डिजिटाइज़ेशन, जनसुविध केंद्रों से उनका इंटिग्रेशन आदि हेतु आवश्यक कार्यायोजना बनाई जाए.

जनपद ग़ाज़ीपुर, चंदौली एवं जौनपुर में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जैसे स्थान चिन्हित कर रात्रि में भी सफ़ाई कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के संदर्भ में यह निर्देशित किया गया की लक्ष्य के सापेक्ष्य एक सुनियोजित कार्ययोजना के तहत कार्य किया जाए. मत्स्य पालन हेतु तालाब आवंटन के संदर्भ में यह निर्देशित किया गया की पट्टे के प्रकरण का संपादन शीघ्र ही करा जाए तथा कार्य में शिथिलता बरते जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाए. कन्या सुमंगला योजना के संदर्भ में यह निर्देशित किया गया की स्कूलों के खुलने के उपरांत वृहद् कैम्प आदि का कायोजन कर कार्य किया जाए.

मंडलायुक्त ने कहा की मण्डल के समस्त जनपदों में निर्माणाधीन सड़कों एवं पुलों का कार्य प्रस्तावित तिथि पर पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया. शासन की समस्त जनकल्याणकारी परियोजनाओं के विस्तार में नगर निगम एवं नगर पालिका के ज़ोन स्तर का प्रतिभाग सुनिश्चित किए जाने  हेतु निर्देशित किया गया. श्रम विभाग को यह निर्देशित किया गया की बालश्रम को पूर्णतः रोकने हेतु हरसंभव प्रयास किया जाए तथा हेल्पलाइन नंबर, प्रसार-प्रचार के माध्यम से जंजागरुकता का कार्य किया जाए. अटल आवासीय विद्यालय में छात्रों के प्रवेश से पूर्व समस्त सुविधाओं का प्रबंध सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया.