विश्वनाथ कॉरिडोर के वार्षिकोत्सव 13 दिसंबर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा, शिव बारात समिति की जाने क्या है अपील...
श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण दिवस (13 दिसंबर) को अन्य संस्थाओं को साथ लेकर शिव बारात समिति एक भव्य शोभायात्रा निकालने जा रही है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण दिवस (13 दिसंबर) को अन्य संस्थाओं को साथ लेकर शिव बारात समिति एक भव्य शोभायात्रा निकालने जा रही है. जिसकी जानकारी शुक्रवार को लक्सा स्थित मारवाड़ी युवक संघ के संगोष्ठी कक्ष में आयोजित पत्रकारर्ता में समिति के संस्थापक अध्यक्ष दिलीप सिंह सिसोदिया ने दी. उन्होंने कहा की इस दिन को उत्सव के रुप में मानने के लिए भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी ताकि जनता को आजीवन लोकार्पण दिवस याद रहे.
हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज से निकलेगी यात्रा
दिलीप सिंह सिसोदिया ने बताया की यह शोभायात्रा साढ़े 11 बजे हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज से निकलेगी. उन्होंने कहा की हमारा प्रयास है की इस जनउत्सव में सभी सहभागिता हो, इसके लिए कोई भी संस्था हिस्सा ले सकती है. कोई भी संस्था अपने ओर से झांकी, प्रतिकृति अथवा पताका लेकर चल सकती है. उन्होंने कहा की भव्य कॉरिडोर बनने से काशी में श्रद्धालुओं की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. इसके वार्षिकोत्सव पर उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक विभाग और शिव बारात समिति एक साथ मिलकर शोभायात्रा निकालने जा रहा है. यह शोभायात्रा ज्ञानवापी, बुलानाला, गोदौलिया चौराहे से होते हुए चितरंजन पार्क में जाकर समाप्त होगी.
इन संस्थाओं ने दी सहमति
काशी अग्रवाल समाज, केशवानी समाज, कसेरा समाज, स्वर्णकर समाज, महाराष्ट्रीयन समाज, गुजराती समाज, मारवाड़ी समाज, काशी तमिल संघ, सभी व्यापार मंडल, राष्ट्र सेविका समिति, आद्या फाउंडेशन, राष्ट्रिय रोटी बैंक, लोकनाथ मेमोरियल ट्रस्ट, नागरिक सुरक्षा, स्काउट दल आदि तमाम संस्थाओं ने शमिल होने की सहमति दी है.