वर्ल्ड क्लास के स्टेशनों में शामिल किया गया है कैंट स्टेशन: मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- 50 साल आगे का सोचकर किया जा रहा कार्य...
दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैंट स्टेशन का शनिवार सुबह निरीक्षण किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैंट स्टेशन का शनिवार सुबह निरीक्षण किया. उन्होंने कहा की काशी-तमिल संगमम एक अद्भुत कार्यक्रम है, जिससे देश की सांस्कृतिक विरासतें आपस में जुड़ रही है. काशी-तमिल की पुरानी परंपराएं सुदृण रुप से उभर रही है. जिसके याद में तमिलनाडु से काशी तक एक परमानेंट ट्रेन भी संचालित होगी.
50 साल आगे का सोचकर हो रहा रिमॉडलिंग
उन्होंने कहा की वाराणसी कैंट स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशनों की श्रेणी में रखकर रिमॉडलिंग करने पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 साल आगे की योजना लेकर काम करने का निर्देश दिया है, जिसको लेकर आज निरीक्षण हुआ है. अभी टूरिस्टों की संख्या में भारी मात्रा में इजाफा हुआ है, भविष्य में यह संख्या और बढ़ेगी तो सभी यात्री सुविधाजनक तरीके से यात्रा कर पाए इसके लिए आया हूं.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया की कैंट स्टेशन के पुनर्विकास कार्य में लगभग 800 करोड़ रुपए खर्च होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 50 साल आगे की सुविधाएं सोच कर वाराणसी जंक्शन का पुनर्विकास काम कराएं. प्रधानमंत्री की मंशा के अनुसार ही वाराणसी जंक्शन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रेलवे स्टेशनों में से एक बनाने का काम किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें 400 वंदे भारत ट्रेन का टारगेट दिया है. रेल मंत्री ने कहा कि पहली बुलेट ट्रेन की प्रोग्रेस बहुत अच्छी है. हमने एक नई तकनीक को सीख लिया है. बहुत जल्दी दूसरे नए कॉरिडोर को भी शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा की 12 से 13 महीने में स्लीपर क्लास की बंदेभारत बनकर आ जाएगी, जिसे लंबे रुट पर चलाया जाएगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वाराणसी जंक्शन के साथ ही इसके आसपास के सभी रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का काम एकसाथ किया जाएगा.