जांच में 13 प्रत्याशी नहीं पहुंचे: रिटर्निंग अफसरों ने जारी किया नोटिस, चुनावी खर्च की होनी थी जांच...

13 candidates did not reach the investigation. Returning officers issued notice, Election expenditure had to be investigated. प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की जांच में 13 लोगो के न पहुंचने पर रिटर्निंग अफसरों ने नोटिस जारी किया है।

जांच में 13 प्रत्याशी नहीं पहुंचे: रिटर्निंग अफसरों ने जारी किया नोटिस, चुनावी खर्च की होनी थी जांच...

वाराणसी,भदैनी मिरर। विधानसभा क्षेत्र पिण्डरा, शिवपुर, रोहनिया, उत्तरी व कैन्टोमेंट निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय रजिस्टर का प्रथम निरीक्षण बुधवार सर्किट हाउस में किया गया। विधानसभा क्षेत्र पिण्डरा से निर्वाचन लड़ रहे 6, शिवपुर से 6, रोहनिया से 10, वाराणसी उत्तरी से 7 एवं कैंटोंमेंट से 9 सहित कुल 38 प्रत्याशियों में से पिण्डरा के 2, रोहनिया के 8, तथा कैंटोंमेंट के 3 सहित कुल 13 प्रत्याशी अनुपस्थित रहे। जिन्हें संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी किया गया है और उन्हें 48 घंटे में जवाब देना होगा।

विधानसभा क्षेत्र रोहनिया से अरुण पटेल बसपा, राजेंद्र पटेल कांग्रेस, उर्मिला बहुजन मुक्ति पार्टी, सुशील कश्यप जनता दल यूनाइटेड, अभय पटेल अपना दल (कमेरावादी), अमित पूरी अपना भारतीय समाज पार्टी, राजन निर्दलीय एवं संजीव सहित आठ, पिण्डरा से श्रीप्रकाश मिश्रा निर्दलीय और अमरनाथ सिंह आम आदमी पार्टी, कैंटोंमेंट से श्रीकांत आर्या बहुजन मुक्ति पार्टी, संतोष कुमार मौर्य जन अधिकार पार्टी तथा शाहिद चौधरी निर्दलीय अनुपस्थित रहे।