निकाली गई 11 दिवसीय श्री श्याम ध्वजा प्रभात फेरी, 4 नवंबर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा...
श्री श्याम मण्डल वाराणसी द्वारा बुधवार को ग्यारह दिवसीय ध्वजा प्रभात फेरी मैदागिन से लक्सा श्याम मंदिर तक निकाली गई.
वाराणसी,भदैनी मिरर। श्री श्याम मण्डल वाराणसी द्वारा बुधवार को ग्यारह दिवसीय ध्वजा प्रभात फेरी मैदागिन से लक्सा श्याम मंदिर तक निकाली गई. यह प्रभात फेरी 11 दिनों की पिछले 21 वर्षों से निकलती आ रही है. यह प्रभात फेरी रोजाना 3 नवम्बर तक प्रातः 6 बजे निकली जायेगी.
श्याम ध्वज पताका शोभायात्रा का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष दीपक बजाज, मंत्री अजय खेमका, प्रवीण माखरिया (पप्पू),गणेश लोहिया ने पूजा आरती कर किया. बाल पातालेश्वर हनुमान मंदिर में प्रभु के चरणों में समर्पित कर भक्तों को ध्वज देकर प्रभात फेरी शुरू की जो मैदागिन, चौक, बांसफाटक होते हुए गोदौलिया के रास्ते लक्सा स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंची. जहां ध्वज प्रभु के चरणों में अर्पित किया गया. प्रभु की आरती उतार के साथ श्याम चालीसा का पाठ मंदिर के पुजारी संजय द्वारा किया गया. प्रवीण कुमार अग्रवाल ने बताया की चार नवंबर को भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. जो बाल पातालेश्वर हनुमान मंदिर से लक्सा स्थित श्याम मंदिर तक आएगी.