विकास के नए मंत्र से लेकर गुड गवर्नेंस तक, जानें NDA के संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी की 10 अहम बातें...
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद देश में एक बार फिर से एनडीए सरकार (NDA) बनने जा रही है. नरेंद्र मोदी 9 जून को दिल्ली में प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण केरेंगे. वहीं इससे पहले आज एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई. जिसमें नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल का नेता चुना जाएगा. मंच पर पहुंचने से पीएम मोदी ने पहले संविधान के आगे अपना शीश नवाया. इसके बाद वह मंच पर पहुंचे और एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया. आइए जानते है इस बैठक की 10 अहम बातें...
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद देश में एक बार फिर से एनडीए सरकार (NDA) बनने जा रही है. नरेंद्र मोदी 9 जून को दिल्ली में प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण केरेंगे. वहीं इससे पहले आज एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई. जिसमें नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल का नेता चुना जाएगा. मंच पर पहुंचने से पीएम मोदी ने पहले संविधान के आगे अपना शीश नवाया. इसके बाद वह मंच पर पहुंचे और एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया. आइए जानते है इस बैठक की 10 अहम बातें...
जानें इस बैठक की 10 अहम बातें
1. नरेंद्र मोदी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए सरकार में अगले दस साल में गुड गवर्नेंस, विकास, नागरिकों के जीवन में क्वालिटी ऑफ लाइफ, समान्य मानवी के जीवन में से खासकर मध्यम और उच्च मध्यमवर्ग के जीवन में से सरकार की दखल जितनी कम हो उतनी लोकतंत्र की मजबूती है.
2. आज के टेक्नोलॉजी के युग में हम बहुत आसानी से ये करने वाले है. गुड गवर्नेंस का ये बहुत महत्वपूर्ण पहलू है. हम जनता जनार्दन की भागीदारी का नया अध्याय लिखेंगे. हम सब मिलकर के विकसित भारत के सपने को साकार करके रहेंगे.
3. पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए विकसित भारत के संकल्प के साथ चुनाव में गया था. देश की युवा शक्ति के सामर्थ को समझकर के चुनाव में गया था. जबकि हमारे सामने जो थे वो सिर्फ भ्रम और झूठ फैला रहे थे. इंडी गठबंधन तो चुनावी जंग में एक दूसरे की पीठ पर छुरा खोंपते रहे. वो सिर्फ औऱ सिर्फ सत्ता सुख के लिए एक दूसरे के साथ आए हैं.
4. नरेंद्र मोदी ने कहा कि चार जून के बाद इंडी गठबंधन का जैसा व्यवहार रहा है वो बेहद निराशाजनक है. मैं समझता हूं कि हम लोकतंत्र को और मजबूत करने की दिशा काम करेंगे. विपक्ष में जो सांसद जीतकर आए हैं उन्हें भी बधाई देता हूं.
5. पीएम मोदी ने कहा आने वाले पच्चीस साल में भगवान जगन्नाथ की कृपा से ओडिशा का विकास ईंजन तेजी से चलेगा. चार जून को जब नतीजे आए तो मैं कहीं और व्यस्त था. मैंने किसी से पूछा कि ये बताओ ईवीएम जिंदा है कि मर गया. क्योंकि ये लोग (इंडिया गठबंधन) तय करके बैठे थे कि भारत के लोकतंत्र के प्रति विश्वास उड़ जाएगा. लेकिन चार जून की शाम आते आते उनके मूंह पर ताला लग गया. ये ताकत है भारत के लोकतंत्र की.
6. नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए प्रथम राष्ट्र के लिए प्रतिबद्ध समूह है. ये 30 साल की लंबी अवधि के बाद असेंबल हुआ है, लेकिन आज मैं कह सकता हूं कि एनडीए भारत की राजनीतिक व्यवस्था में एक जैविक गठबंधन है.
7. नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारे संस्कार ऐसे हैं कि विजय की गोद में उन्माद पैदा नहीं होता है. और ना ही पराजित लोगों के प्रति उपहास करने की हमारी आदत है. आप किसी भी बच्चे से पूछो चुनाव से पहले सरकार किसकी थी एनडीए, अब सरकार किसकी थी एनडीए. तो हम हारे कहां भाई.
8. पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए में अपना पराया जैसा कुछ नही है. इसी वजह से हम जनता का विश्वास जीत बाते हैं. हमने 2024 में जिस टीम भावना से ग्रास रूट लेवल तक काम किया है. उसी काम ने हमें ऑरगेनिक गठबंधन का सामर्थ दिया है. एक दूसरे का सहयोग किया है. हर किसी ने यही सोचा जहां कम वहां हम.
9. पीएम मोदी ने कहा, मैं आशा करता हूं कि नए सदन में राष्ट्र हित के नीयत के साथ सदन में आएंगे. और राष्ट्र हित में अपनी बात रखेंगे. राष्ट्र के लिए कोई विपक्ष में नहीं है. साथियों को 24 का जनादेश का एक बात को बार बार मजबूती दे रहा है कि देश को आज के वातावरण में सिर्फ और सिर्फ एनडीए पर ही भरोसा है. अगर इतना भरोसा है तो स्वाभाविक है कि देश की अपेक्षाएं भी बढ़ेंगी.
10. नरेंद्र मोदी ने कहा, हमने जो पिछले 10 वर्ष में काम किया था वो तो सिर्फ एक ट्रेलर था. हम औऱ तेजी से आगे बढ़ेंगे. जनता चाहती है कि हम पहले से ज्यादा डिलिवर करें, जनता चाहती है कि हम पुराने रिकॉर्ड तोड़ें. मैं एक तरफ एनडीए रखूं और भारत के सपने को रखूं तो मैं कहूंगा एनडीए. न्यू इंडिया, डेवलप्ड इंडिया और एनस्प्रेशनल इंडिया.