ठंड और शीतलहर को देखते हुए कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद, स्थगित हुआ यह कार्यक्रम...
ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक दिन के लिए जनपद के कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. उन्होंने ऐसा देश को कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
वाराणसी,भदैनी मिरर। ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक दिन के लिए जनपद के कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. उन्होंने ऐसा देश को कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार पाठक ने अपने आदेश में लिखा है कि जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम के आदेश के अनुपालन में जनपद वाराणसी में कड़ाके की ठंड एवं घने शीतलहर में लगातार वृद्धि के दृष्टिगत जनपद वाराणसी समस्त कक्षा एक से आठवीं तक के सभी राजकीय, परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड सहित अन्य बोर्ड के समस्त विद्यालयों में दिनांक 24 जनवरी को शीतावकाश घोषित किया जाता है. शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अन्य कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य प्रशासनिक कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगे.शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड के कारण दिनांक 24 जनवरी 2024 को आयोजित काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता को भी स्थगित कर दिया गया है.