एस. राजलिंगम ने संभाला 66वें जिलाधिकारी के रुप में पदभार, गिनाई अपनी प्राथमिकता...
आईएएस अफसर कौशलराज शर्मा के मंडलायुक्त बनने के बाद रिक्त पड़े जिलाधिकारी के पद पर आईएस एस राजलिंगम वाराणसी के 66वे जिलाधिकारी के रुप में अपना पदभार रविवार को संभाल लिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। आईएएस अफसर कौशलराज शर्मा के मंडलायुक्त बनने के बाद रिक्त पड़े जिलाधिकारी के पद पर आईएस एस राजलिंगम वाराणसी के 66वे जिलाधिकारी के रुप में अपना पदभार रविवार को संभाल लिया. वह मूल रूप से तमिलनाडु के तेनकाशी जिले के निवासी है. कोषागार में कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया. उन्होंने कहा की शासन के विकासात्मक कार्यों को गति दी जाएगी. पूर्व में जो कार्य चल रहे है उसे गुणवत्तापूर्ण तरीके से संपन्न कराना ही प्रयास होगा.
वर्ष 2009 बैच के आईएएस अफसर नवनियुक्त जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम ने कहा की स्वास्थ्य, शिक्षा और कुपोषण के क्षेत्र में कार्य करना प्राथमिकता में रहेगा. इसके अलावा जनपद में विकास कार्यों को और प्रभावी ढंग से लागू करना भी उनकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा की अभी देव दीपावली सामने है इसे सकुशल संपन्न कराना भी एक टास्क है, जिसको लेकर अभी से समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा के निर्देश पर बेहतर करने की कोशिश होगी.
बता दें कि वाराणसी के पूर्व जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को शासन की तरफ से वाराणसी मंडल का मंडलायुक्त नियुक्त किया गया था, जिसके बाद वाराणसी के जिलाधिकारी का पद रिक्त था और इसका अतरिक्त कार्यभार कमिश्नर कौशलराज शर्मा के पास था।
यह दे चुके है सेवाएं
आईएएस अफसर एस राजलिंगम की प्रथम नियुक्ति बांदा जनपद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर हुई थी. उसके बाद मुख्य विकास अधिकारी के रूप में देवरिया और डीएम के रूप में जनपद औरैया, सुल्तानपुर, एवं सोनभद्र में तैनात रहे हैं. शासन में दुग्ध विकास विभाग, वाणिज्य कर विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, नगर विकास तथा आयुक्त नगर निगम अयोध्या के पदों पर तैनात रहे हैं।