चोरों ने सीआरपीएफ दरोगा के घर को बनाया निशाना, नगदी सहित आभूषण किया पार...
शिवपुर थाना क्षेत्र के महादेवपुरम कॉलोनी लोढान में शनिवार की रात चोरों ने सीआरपीएफ के एक दारोगा के घर से लाखों रुपए नकदी सहित सात से आठ लाख रुपये के करीब सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर थाना क्षेत्र के महादेवपुरम कॉलोनी लोढान में शनिवार की रात चोरों ने सीआरपीएफ के एक दारोगा के घर से लाखों रुपए नकदी सहित सात से आठ लाख रुपये के करीब सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. घर के सभी लोग रिंग सेरेमनी समारोह में शनिवार शाम 7 बजे गए थे. वापस आने पर देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. घर वालों ने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी.
आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम को दी. सूचना पाकर मौके पर डाग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम सहित पुलिस महकमे आलाधिकारी भी पहुंच गए. पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुर थाना क्षेत्र के महादेवपुरम कॉलोनी लोढान निवासी सीआरपीएफ के उपनिरीक्षक राजकुमार पांडेय जो मुंबई में तैनात हैं, उनके महादेवपुरम कॉलोनी लोढ़ान में शनिवार की रात चोर घर के मेन गेट का ताला तोड़कर दो कमरों की अलमारी और बेड तोड़कर चोरों ने तीन सोने की चेन ,एक लक्ष्मी हार, एक मंगलसूत्र, 5 सेट अंगूठी, पांच कान के टॉप्स, चार झुमका, चार कान की रिंग ,एक मटर माला ,पांच लेडी अंगूठी ,जो की सभी सोने की थी.
दरोगा राजकुमार की पत्नी गीता पांडेय की तहरीर पर थाना प्रभारी रविशंकर त्रिपाठी ने अज्ञात चोर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रहे हैं.
बता दें शिवपुर थाना क्षेत्र इन दिनों चोरों के लिए सुरक्षित क्षेत्र बनता जा रहा है।