टूट रहा जनता के सब्र का बांध, कज्जाकपुरा विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर एसडीएम ने जनता को दिया आश्वासन...
जनता के सब्र का बांध अब टूटता जा रहा है. शनिवार दोपहर तीन बजे भारी संख्या में जनता अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कज्जाकपुरा उपकेन्द्र पहुंची.
वाराणसी भदैनी मिरर। बिजलीकर्मियों के हड़ताल के चलते कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप्प है. जनता के सब्र का बांध अब टूटता जा रहा है. शनिवार दोपहर तीन बजे भारी संख्या में जनता अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कज्जाकपुरा उपकेन्द्र पहुंची. जहां बिजलीकर्मियों के मौजूद न होने से जनता आक्रोशित हो गई. वही पावर स्टेशन पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. जनता का कहना है की कज्जाकपुरा उपकेंद्र से पावर सप्लाई होने वाले कई क्षेत्र में 24 से 30 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप्प है.
सूचना पर पहुंचे एसडीएम सिटी कमल किशोर देशमुख ने जनता को जल्द से जल्द बिजली उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. एसडीएम ने कहा की हम पहले यह देख रहे है की किन फीडर में विद्युत आपूर्ति ठप्प है और किन फीडरों में चालू है. समस्याओं को देखते हुए हम विद्युतकर्मियों की व्यवस्था कर जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने का प्रयास कर रहे है. जिलाधिकारी महोदय से लेकर सभी मजिस्ट्रेट फील्ड में है, हम जनता की समस्या को दूर करने की कोशिश कर रहे है. हम अपील करते है विद्युतकर्मी जनता की समस्या को देखते हुए वापस काम पर लौटे.