राहत-बचाव उपकरणों के उपयोग संबंधित प्रतियोगिता का हुआ समापन, NDRF वाराणसी का शानदार प्रदर्शन...
वेस्ट सेंट्रल जोन एनडीआरएफ वाहिनीयों के बीच जोनल लेवल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को 11वीं एनडीआरएफ कैंपस में हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के आपदाओं के समय राहत-बचाव ऑपरेशन में काम आने वाले महत्वपूर्ण उपकरणों के उपयोग से संबंधित प्रतियोगिता करायी गई।
वाराणसी, भदैनी मिरर। वेस्ट सेंट्रल जोन एनडीआरएफ वाहिनीयों के बीच जोनल लेवल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को 11वीं एनडीआरएफ कैंपस में हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के आपदाओं के समय राहत-बचाव ऑपरेशन में काम आने वाले महत्वपूर्ण उपकरणों के उपयोग से संबंधित प्रतियोगिता करायी गई। जिसमें सेटेलाइट से संचालित होने वाले क्विक डिप्लॉयडमेंट एंटीना, हाई फ्रिकवेंसी एवं वेरी हाई फ्रिकवें संचार उपकरण तथा 01 मिनट ड्रिल प्रतियोगिता में कॉलैप्स स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू तथा अन्य आपदाओं मे उपयोग होने वाले उपकरण एवं केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल व न्यूक्लियर के पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट को शामिल किया गया था।
जिसमें 11 एनडीआरएफ वाराणसी ने क्विक डिप्लॉयडमेंट एंटीना प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, 06 एनडीआरएफ द्वितीय स्थान तथा 01 मिनट ड्रिल प्रतियोगिता में 06 एनडीआरएफ प्रथम स्थान एवं 11 एनडीआरएफ वाराणसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीमों को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ बचाव कर्मियों के द्वारा प्रतियोगिता में बहुत ही उन्नत एवं पेशेवर प्रदर्शन किया गया है। एनडीआरएफ के बचावकर्मीयों को बहुत ही विकट परिस्थिति और राहत व बचाव ऑपरेशन के दौरान में विभिन्न प्रकार के भारी उपकरणों का इस्तेमाल करना पड़ता है एवं त्वरित कार्यवाई करते हुये बचाव कर्मियों को अपनी सुरक्षा एवं उपकरणों के सुरक्षा का भी ध्यान रखना पड़ता है। इस प्रकार के प्रतियोगिता से बचाव कर्मियों को अपनी क्षमता को बढ़ाने व कम से कम समय में बेहतर व सुरक्षित तरिके से राहत-बचाव कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।