जिला प्रशासन के साथ सनबीम कॉलेज फॉर विमेन ने राजघाट पर किया योगाभ्यास...

जिला प्रशासन के साथ सनबीम कॉलेज फॉर विमेन ने राजघाट पर किया योगाभ्यास...

वाराणसी,भदैनी मिरर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना सनबीम कॉलेज फॉर विमेन भगवानपुर तथा जिला प्रशासन वाराणसी और नेहरू युवा केंद्र वाराणसी की ओर से वक्षराज राजघाट पर छात्राओं तथा कालेज स्टाफ द्वारा योगाभ्यास किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज की प्रशासिका डॉ मधुलिका सिंह कॉलेज की प्राचार्य डॉ विभा श्रीवास्तव ने छात्राओं को योग करने के लाभ समझाए और उन्हें अपने दिनचर्या में योग को शामिल करने को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा की योग से हमारा शरीर सिर्फ स्वास्थ्य ही नहीं रहता बल्कि हम तनावमुक्त भी रहते हैं। इसलिए हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए ताकि हम शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ रह सकें। योगाभ्यास में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हेरंब कुमार मिश्र, पीआरओ रंजीत झा तथा कॉलेज कोऑर्डिनेटर सुदेशना दत्ता इत्यादि ने भी घाट पर  योगाभ्यास किया। इसके साथ ही नेहरू युवा केंद्र वाराणसी तथा जिला प्रशासन  के लोग मौजूद रहे।