BHU के बिरला ए और लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्रों ने दिया धरना, यह है तीन सूत्रीय मांग...
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्रावास बिरला ए तथा लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल के छात्र बुधवार शाम अचानक धरने पर आ गए. छात्रों के अचानक धरने पर आने से मुख्य सुरक्षाधिकारी सहित प्रॉक्टोरियल बोर्ड के लोग इकट्ठा हो गए. छात्र हॉस्टल के सामने बैठकर मार्ग को रोक दिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्रावास बिरला ए तथा लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल के छात्र बुधवार शाम अचानक धरने पर आ गए. छात्रों के अचानक धरने पर आने से मुख्य सुरक्षाधिकारी सहित प्रॉक्टोरियल बोर्ड के लोग इकट्ठा हो गए. छात्र हॉस्टल के सामने बैठकर मार्ग को रोक दिया.
छात्रों की मांग है कि उनके सेमेस्टर 2 और 4 की कक्षाएं 12 मार्च से 15 अप्रैल तक चली है. जिन में होली जैसे बड़े पर्व व साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है. अतः सेमेस्टर 2 और 4 के लिए कुल कक्षाएं लगभग 20 दिनों की रही है, जो उचित पठन-पाठन के लिए पर्याप्त नहीं है। अतः हम छात्रावास के सीजीपीए आधारित आवंटन की घोर निंदा विरोध करते हैं.
2. छात्रों ने कहा कि 2021 के स्नातक छात्रों का छात्रावास शुल्क 1180 रुपए था जो सत्र 2022 व 2023 के छात्रों के लिए 143.64% की वृद्धि के साथ 2875 रुपए कर दिया गया है व इस शुल्क को भी छः मासिक कर दिया गया है जो 2018 के हॉस्टल मैनुअल के अनुसार वार्षिक होना चाहिए था. इस नए नियम से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की शिक्षा में अवरोध उत्पन्न होगा.
3. कला संकाय के सेमेस्टर 2 और 4 की कुछ परीक्षाएं जुलाई 2024 तक होना निश्चित हुआ है। इन परीक्षाओं के चलते हम अभी ग्रीष्मकालीन अवकाश में छात्रावास खाली करने में असमर्थ हैं.