तत्कालीन इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मी सस्पेंड! आखिर बरामदगी वाली रात की सच्चाई क्या रही?

पैसे बरामदगी मामले में डीसीपी काशी जोन की रिपोर्ट पर तत्कालीन इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए है.

तत्कालीन इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मी सस्पेंड! आखिर बरामदगी वाली रात की सच्चाई क्या रही?

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर के शंकुलधारा पोखरे के पास ₹92.94 लाख के बरामदगी मामले में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एव अपराध) संतोष सिंह ने डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम की रिपोर्ट आख्या पर लाइन हाजिर किए गए तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक रमाकांत दुबे सहित सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इस कार्रवाई ने भेलूपुर थाने में हड़कंप मचा हुआ है.

अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एव अपराध) संतोष सिंह के मुताबिक तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के अलावा घटना में पूरे तरीके से संदिग्ध भूमिका रही तत्कालीन चौकी प्रभारी खोजवा सुशील कुमार, एसआई महेश कुमार, एसआई उत्कर्ष चतुर्वेदी, कांस्टेबल महेंद्र कुमार पटेल, कांस्टेबल कपिल देव पांडेय और कांस्टेबल शिवचंद्र को सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरु कर दी गई है.

सूत्रों की माने तो पैसे की बरामदगी के मामले में उच्चाधिकारियों के गुस्से और कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि पैसे बरामदगी वाले रात क्या हुआ यह स्पष्ट किसी को पता नहीं चल पाया. इस पूरे मामले में जितनी मुंह उतनी बातें है. हर कोई अपने हिसाब से कयास लगा रहा है, लेकिन हकीकत डीसीपी काशी जोन ने अपनी जांच में अधिकारियों को दे दिए है.