वाराणसी: PM से मिलने जा रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने कार्यालय पर ही रोका, पुलिस ने लिया ज्ञापन

अपनी विभिन्न मांगो के लेकर पीएम से मिलने का कांग्रेस पदाधिकारियों ने ऐलान किया है. कांग्रेस नेताओं के ऐलान के बाद सुरक्षाकर्मी चौकन्ना हो गए है. कांग्रेस कार्यालय मैदागिन के बाहर पैरामिलिट्री तैनात कर दी गई है

वाराणसी: PM से मिलने जा रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने कार्यालय पर ही रोका, पुलिस ने लिया ज्ञापन

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुके है. इस दौरान वह काशी से ही 6,611.18 करोड़ की कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करके देशवासियों को सौगात देंगे. वहीं दूसरी ओर अपनी विभिन्न मांगो के लेकर पीएम से मिलने का कांग्रेस पदाधिकारियों ने ऐलान किया है. कांग्रेस नेताओं के ऐलान के बाद सुरक्षाकर्मी चौकन्ना हो गए है. कांग्रेस कार्यालय मैदागिन के बाहर पैरामिलिट्री तैनात कर दी गई है. एसीपी दशाश्वमेध और कोतवाली ने उन्हें रोक लिया.

महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वाराणसी राघवेन्द्र चौबे, जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी राजेश्वर सिंह पटेल के नेतृत्व में जिला महानगर कांग्रेस कमेटी, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ, युवा कांग्रेस, सेवा दल, महिला कांग्रेस, NSUI, ओबीसी वर्ग, किसान मोर्चा, सभासद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, समस्त फ्रंटल संगठन व कांग्रेस कार्यकर्ता मैदागिन कांग्रेस कार्यालय में एकत्रित होकर स्थानीय सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए प्रस्थान करने वाले थे, सूचना मिलते ही कार्यालय पर फोर्स तैनात कर दी गई है. एसीपी दशाश्वमेध और कोतवाली ने रोककर उनके मांगों का ज्ञापन पत्र वहीं लिया और पीएम को देने का आश्वासन दिया. 

बता दें कि पीएम से सभी कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की मांग है कि बाबा विश्वनाथ का प्रसाद तैयार करने वाली महिलाओं का रोजगार वापस हो. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने वाले 11 छात्र/छात्राओं का निलंबन वापस हो और उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता पोटेक्सन एक्ट लागू किया जाए.