विधायक के गनर से कार्बाइन लूटने वाले बदमाशों को पकड़ने में जुटी पुलिस, पीडीडीयू नगर स्टेशन की खंगाली गई सीसीटीवी फुटेज...

मुख्तार अंसारी के विधायक भतीजे मन्नू अंसारी के गनर से श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में कार्बाइन लूट की वारदात के बाद पुलिस अब बदमाशों को पकड़ने में जुट गई है.

विधायक के गनर से कार्बाइन लूटने वाले बदमाशों को पकड़ने में जुटी पुलिस, पीडीडीयू नगर स्टेशन की खंगाली गई सीसीटीवी फुटेज...

चंदौली, भदैनी मिरर। मुख्तार अंसारी के विधायक भतीजे मन्नू अंसारी के गनर से श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में कार्बाइन लूट की वारदात के बाद पुलिस अब बदमाशों को पकड़ने में जुट गई है. बुधवार की सुबह वाराणसी और पीडीडीयू जंक्शन (मुगलसराय) स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज एसओजी की टीमों ने खंगाला, हालांकि सूत्रों की माने तो अभी तक कोई अहम सुराग हाथ नहीं लग पाया है. पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या चार पर मंगलवार की दोपहर सवा दो बजे श्रमजीवी एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच में मऊ के मोहम्मदाबाद विधायक मन्नू अंसारी का गनर राकेश सवार हुआ था. सुलतानपुर स्टेशन के समीप ट्रेन पहुंची तो कुछ बदमाशों ने गनर पर चाकू से हमला कर कार्बाइन लूट लिया और फरार हो गए थे.

देर रात वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली की एसओजी टीमें पीडीडीयू जंक्शन पहुंची. इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ की मदद से प्लेटफार्म संख्या चार सहित अन्य जगहों के सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की गई. इस दौरान टीम कुछ महत्वपूर्ण फुटेज साथ भी ले जाने की बात कही जा रही है. जीआरपी कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि सिपाही पर हमला करने वाले आरोपितों व अन्य साक्ष्य के लिए पुलिस टीम जांच करने पहुंची थी.

यह है पूरी घटना

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में रेलवे स्टेशन के पास कुछ अराजकतत्वों ने श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में घुसकर मऊ जिले की मोहम्मदाबाद सीट से विधायक मन्नू अंसारी के सुरक्षा गार्ड राकेश पर बीती रात हमला कर उसकी कारबाईन गन छीनकर स्टेशन से पहले ट्रेन को रोका और कूदकर फरार हो गए थे. राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने घायल अवस्था में सिपाही को ट्रेन से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां हालत नाजुक देख डॉक्टर ने उसे देर रात ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि विधायक मन्नू अंसारी के गनर राकेश श्रमजीवी एक्सप्रेस से जा रहे थे. सुलतानपुर स्टेशन पर पहुंचने से पहले ट्रेन में कुछ अराजकतत्व घुसे और सिपाही से मारपीट कर उसकी कार्बाइन गन छीन ली. इसके बाद अराजकतत्व ट्रेन को रोककर फरार हो गए.

ट्रेन जब स्टेशन पर पहुंची तो जीआरपी को इस वारदात की सूचना मिली. तत्काल सिपाही को घायल अस्वस्था में ट्रेन से उतारकर स्टेशन पर लाया गया, जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद राजगीर से नई  दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन काफी देर तक सुल्तानपुर स्टेशन पर रुकी रही. घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव और सीओ सिटी डॉ. राघवेंद्र चतुर्वेदी स्टेशन पर पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने मामले की जान पड़ताल कर इसमें कानूनी कार्रवाई शुरु करवाई.
सुलतानपुर जीआरपी के थानाध्यक्ष शमीम अली ने बताया कि श्रमजीवी एक्सप्रेस से विधायक के गनर सफर कर रहे थे. सिपाही राकेश जख्मी हुए हैं. उन्हें चिकित्सिय परामर्श दिया जा रहा है. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई सुनश्चिति की जा रही है.

किसी लड़की से बात कर रहा था गनर

पीडीडीयू जंक्शन पर मंगलवार की दोपहर श्रमजीवी एक्सप्रेस वे के पहुंचने के 45 मिनट पर मऊ मोहम्मदाबाद के पूर्व विधायक मन्नू अंसारी का गनर राकेश कुमार पहुंच गया था. सिपाही लगातार मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहा था. सूत्रों की माने तो सिपाही चंदौली जिले के किसी लड़की से बात कर रहा था. जिससे उसका प्रेम संबंध बताया जा रहा है.

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय