त्यौहारों को लेकर अफसरों संग पुलिस कमिश्नर ने की बैठक, दो टूक में दिया निर्देश कमिश्नरेट में बनी रहनी चाहिए शांति
सीपी ने कहा की पहले सोमवार को साढ़े पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किया. उन्होंने कहा की इसके साथ ही अब त्यौहारों का क्रम चालू हो गया है. आगामी दिनों के त्यौहारों को देखते हुए तैयारी पूरी रखनी है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर सावन का पहला सोमवार सकुशल बीतने के बाद अफसरों संग आगामी त्यौहारों की तैयारी में जुट गए है. मंगलवार को उन्होंने चौक थाने में एडिशनल सीपी संतोष सिंह, डीसीपी काशी जोन आर एस गौतम सहित बैठक की.
सीपी ने कहा की पहले सोमवार को साढ़े पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किया. उन्होंने कहा की इसके साथ ही अब त्यौहारों का क्रम चालू हो गया है. आगामी दिनों के त्यौहारों को देखते हुए तैयारी पूरी रखनी है. किसी भी दशा में कमिश्नरेट में अशांति नहीं होनी चाहिए, पिछले दिनों प्रदेश के कई जिले में अशांति की सूचना रही मगर टीम वर्क के कारण वाराणसी शांत था और रहना चाहिए. इसके लिए अराजकतत्वों पर प्रभावी कार्यवाही शुरू कर दी जाए.